छठ महापर्व के उपलक्ष्य में युवा मंगलम बाबा क्लब, लखनपहाड़ी के तत्वाधान में सोमवार की शाम पुराने कचहरी के सामने स्थित छठ घाट पर भव्य रामधुन और भजन संध्या का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और ‘जय सूर्य देव’ के उद्घोष के साथ की गयी. जैसे ही रामधुन की स्वर लहरियां गूंजने लगीं, सूर्य देव की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. इस दौरान महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में आरती की थाली लेकर छठ घाट पर पहुंचीं, तो युवाओं ने ढोल, मंजीरे और हारमोनियम की थाप पर भजनों से वातावरण को सजीव कर दिया. राम सिया राम, जय जय राम और रघुपति राघव राजा राम जैसे भजनों से वातावरण भक्ति से गूंज उठा. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने रामायण प्रसंगों पर आधारित लोकगीतों की प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भाव-विभोर हो गये. आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि इस भजन संध्या का मुख्य उद्देश्य छठ पर्व की पवित्रता को बढ़ाना और समाज में भक्ति एवं एकता का संदेश फैलाना था. इस दौरान छठ घाट पर रोशनी और साफ-सफाई की व्यवस्था का ध्यान रखा गया, जिसे युवा मंगलम बाबा क्लब ने सुनिश्चित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

