मंईयां सम्मान योजना की राशि खाते में नहीं पहुंचने पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने विरोध जताया है. मंईयां सम्मान की राशि इस बार कई लड़कियों व महिलाओं के खाते में नहीं पहुंच सकी है, जिसको लेकर प्रखंड परिसर में भीड जुट गयी. लाभ प्राप्त कर रही लाभुकों ने बताया कि शुरुआत से उन्हें योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन इस बार पैसा खाते में नहीं आया है.
जान बूझ कर छंटनी करने का लाभुकों ने लगाया आरोप
लाभुकों ने आरोप लगाया कि उन्होंने दस्तावेज सुधारने के नाम पर पैसे भी दिये, फिर भी खाते में राशि नहीं भेजी गयी. जान बूझ कर छंटनी करने का काम किया गया है. पैसा नहीं आने पर महिलाओं ने अधिकारियों से भी जानकारी पूछी, लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिल सका है. प्रखंड कार्यालय में हंगामा भी हुआ. महिलाओं ने कहा कि वे इस राशि का इस्तेमाल अपने बच्चों की पढ़ाई और घर की जरूरतों को पूरा करने के लिए करती हैं, लेकिन इस बार राशि नहीं आने से वे लोग सरकार से काफी नाखुश हैं. फिलहाल, प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है कि भुगतान किस कारण से नहीं हुआ. यह जांच का विषय है कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण पैसा नहीं आया या कोई प्रशासनिक लापरवाही हुई है. इस बारे में लाभुकों को स्पष्ट जानकारी दी जाये कि किन कारणों से उनकी राशि रुकी हुई है. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में उमड़ी भीड़ इस बात का संकेत है कि लोगों की नाराजगी बढ़ रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

