झारखंड राज्य के 25वें स्थापना दिवस के अवसर पर ठाकुरगंगटी प्रखंड के सोलह पंचायतों में आबुआ आवास योजना के तहत सैकड़ों लाभुकों को गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर बीडीओ विजय कुमार मंडल ने लाभुकों के घर का फीता काटकर और नारियल फोड़कर उन्हें पक्का मकान मिलने की खुशी में मिठाई खिलायी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के सभी पंचायतों में ऐसे लाभुक जिन्होंने समयपूर्व आवास निर्माण कार्य पूरा किया, उन्होंने प्रखंड और राज्य का नाम रोशन किया है. गृह प्रवेश के दौरान प्रत्येक लाभुक को लोटा और मिठाई का डब्बा उपहार स्वरूप भेंट किया गया. लाभुक अपने नये घर में प्रवेश करते समय अत्यंत प्रसन्न दिखायी दिये. इस अवसर पर प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव और ग्रामीण भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम ने राज्य सरकार की आवासीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने और लाभुकों को स्थायी घर देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का उद्देश्य केवल आवास प्रदान करना नहीं, बल्कि लाभुकों में आत्मनिर्भरता और सरकारी योजनाओं के प्रति विश्वास बढ़ाना भी रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

