बसंतराय थाना परिसर में सोमवार को होली त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी मनीष कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमान मरांडी के साथ क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि, समाज सेवी, बुद्धि जीवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए. बीडीओ ने शांतिपूर्ण माहौल में आमजनों से त्योहार मनाने की अपील की. उपस्थित लोगों से कहा कि होली त्योहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो. अफवाहों पर ध्यान नहीं देने को कहा गया. डीजे बजाने पर पूरी तरह से बैन रहेगा. इसके बावजूद भी कोई डीजे बजाता है, तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बताया कि दो दिनों तक शराब की बिक्री बंद रहेगी. इस दौरान पुलिस कर्मी सहित विभिन्न दलो के नेता समाजसेवी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है