झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय, बसंतराय को वर्ष 2025 की माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा सम्मानित किया गया है. इस उपलक्ष्य में विद्यालय की वार्डन सुनीता कुमारी को गोड्डा की डीसी अंजली यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया, जिससे पूरे विद्यालय में हर्ष और उत्साह का माहौल है. वार्डन सुनीता कुमारी ने सम्मान मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यालय की पूरी शिक्षिका टीम, छात्राओं की मेहनत और लगन का परिणाम है. उन्होंने बताया कि शिक्षिकाएं टीम भावना के साथ कार्य करती हैं और छात्राओं के पठन-पाठन से लेकर व्यक्तिगत विकास तक लगातार 24 घंटे सक्रिय रहती हैं. उन्होंने कहा कि यह सम्मान हम सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं की सामूहिक मेहनत का फल है. इससे हम सभी का मनोबल बढ़ा है और हम भविष्य में और भी बेहतर परिणाम लाकर विद्यालय और जिले का नाम रोशन करने के लिए संकल्पित हैं. विद्यालय प्रशासन ने इस सम्मान को एक प्रेरणा स्रोत बताया और आने वाले वर्षों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और सशक्त बनाने का संकल्प लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

