बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण को लेकर गोड्डा जिले की सीमा रविवार की सुबह से सील कर दी गयी है. मतदान शुरू होने से 48 घंटे पहले ही अंतर्राज्यीय सीमा को सील करने का आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था. गोड्डा जिला बिहार के बांका और भागलपुर जिलों की सीमा से सटा हुआ है. पोडैयाहाट थाना, मोतिया ओपी, पथरगामा, बसंतराय, हनवारा, बलबड्डा और मेहरमा थाना क्षेत्र में करीब एक दर्जन स्थानों पर पुलिस ने चेकनाका बनाकर कड़ी चौकसी शुरू कर दी है. इस दौरान वाहनों की जांच के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है. जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण में 11 नवंबर को बिहार के बांका और भागलपुर जिलों में विधानसभा के लिए मतदान होना है. इस दृष्टि से सीमा सील करने और चौकसी बढ़ाने के लिए पुलिस मुख्यालय से विस्तृत गाइडलाइन जारी की गयी है. जिला प्रशासन ने चुनाव में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

