राजमहल कोल परियोजना के सीएचपी कार्यालय में भगवान गणेश के मंदिर में परियोजना के पदाधिकारी एवं कर्मी के द्वारा विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना किया गया. इस संबंध में खनन मैनेजर ओपी चौधरी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष नए वित्तीय वर्ष के प्रारंभ होने पर भगवान गणेश के पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जाता है. भगवान गणेश का दूसरा नाम विघ्नहर्ता है. परियोजना में कोई भी संकट आता है तो भगवान से उस संकट को दूर करने की प्रार्थना की जाती है. भगवान के आशीर्वाद से ही परियोजना जीरो दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करते हुए लगातार कोयला उत्पादन कर रिकॉर्ड बना रही है. पूजा के दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया. मौके पर एसके सुरक्षित, डॉ राधेश्याम चौधरी, राजीव तिवारी,सुमन सौरव,प्रदीप मंडल, सुनील कुमार सिंह, प्रशांत कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है