बलबड्डा थाना क्षेत्र के बिरनियां के समीप शुक्रवार की देर रात अज्ञात बाइक की चपेट में आने से बलबड्डा थाना क्षेत्र के बिरनियां निवासी 60 वर्षीय महिला शीला देवी की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वृद्ध महिला गांव में ही गृह प्रवेश का भोज खाकर घर लौट रही थी. इसी दौरान बिरनियां मुख्य मार्ग पर तेज गति से आ रहे बाइक सवार महिला को धक्का मारकर फरार हो गया. महिला को सड़क पर तड़पता देख ग्रामीणों ने बलबड्डा थाना प्रभारी अमित मारकी को सूचना दी. इस दौरान घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ राजकुमार शील द्वारा घायल महिला का प्राथमिक उपचार किये जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं घटना की जानकारी के बाद एएसआइ मुक्तेश्वर राम ने अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की. मगर महिला की मौत पर गमगीन परिजन बयान नहीं दे सके. थाना प्रभारी ने बताया कि वृद्धा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है