मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ककना गांव के युवक रवि शंकर ठाकुर के खाते से 1.47 लाख रुपये की राशि अवैध रूप से ट्रांसफर कर ली गयी है. इसको लेकर खाताधारक रवि शंकर ठाकुर ने पूरे मामले को लेकर मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया है. दिये आवेदन में रवि ने बताया है कि उनके खाते से इस राशि की निकासी 14 मार्च के बाद से हुई है. विभिन्न चरणों में राशि को दूसरे खाते में स्थानांतरित किया गया है. पैसा कटने के बाद रवि ने जैसे ही बैंक जाकर अकाउंट का स्टेटमेंट जानना चाहा, राशि गायब मिली. रवि ने शंका जाहिर किया है कि उनके खाते से किसी नजदीकी द्वारा निकासी की गयी है. क्योंकि यूपीआइ पिन की जानकारी रवि के अलावे उक्त लड़के को थी. पीड़ित ने पुलिस को आवेदन देकर जांच करने की गुहार लगायी है. जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो सकता है कि राशि की निकासी गांव स्तर पर हुई है या फिर युवक साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है