11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद व चैत्र नवरात्र को लेकर जिले भर की पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च

लोगों से शांतिपूर्ण ईद मनाये जाने की अपील

ईद का पर्व आज मनायी जायेगी. इसको लेकर जिलेभर में तैयारियां पूरी कर ली गयी है. वहीं पुलिस भी अलर्ट हैं. रविवार को चैत्र नवरात्र शुरू होने व ईद को लेकर पुलिस द्वारा संवेदनशील स्थानों पर पैदल मार्च किया गया. लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाये जाने की अपील की गयी. गोड्डा शहर में एसडीओ बैजनाथ उरांव, एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी सहित नगर थानेदार व पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पैदल मार्च निकाला गया. लोगों से मिलकर विधि-व्यवस्था की जानकारी दी गयी. साथ ही नमाज पढ़ने के समय की जानकारी भी ली गयी. कारगिल चौक से होते हुए शहर के हटिया चौक व रौतारा चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया.

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने किया पैदल मार्च

पूजा व त्योहार को देखते हुए मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कई गांवों में पुलिस ने पैदल मार्च किया. सदर पुलिस निरीक्षक मधुसूदन मोदक एवं थाना प्रभारी आनंद कुमार साहा के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों के साथ मिलकर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत कई गांवों के मंदिर, मस्जिद एवं जुलूस के रूटों का पैदल फ्लैग मार्च किया गया. मुफ्फसिल थाना के सरौनी, सरौनी बाजार, कुसुम टोला, मस्जिद चौक, रानीडीह, सतुआटोला, चांदनी चौक सहित विभिन्न क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर ईद पर्व एवं रामनवमी जुलूस रूट का संपूर्ण जायजा लिया. इस दौरान पुलिस निरीक्षक ने स्थानीय निवासियों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवी एवं दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों से मिलकर ईद व रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने का अपील की गयी. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी योगेश यादव, सीताराम महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel