पथरगामा थाना क्षेत्र के लतौना पंचायत अंतर्गत रजौन कला में बुधवार को पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इस घटना में रजौन कला निवासी विनय ठाकुर और अनिल ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों का सिर घटना में जख्मी हुआ. विनय ठाकुर ने बताया कि पूर्व से ही उक्त जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. विवादित जमीन उनके घर के पास है, जबकि सामने अनिल ठाकुर का घर है. बुधवार को वाहन खड़ी करने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट तक बढ़ गयी. घायल अनिल ठाकुर ने बताया कि वह अपने घर के पास गाड़ी खड़ी कर रहे थे, तभी विनय ठाकुर और उनके भाई सूरज ठाकुर से कहासुनी शुरू हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों घायलों को पथरगामा पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा भेजा गया. वहां महिला चिकित्सक डॉ. अंकिता काजोल ने उन्हें प्राथमिक उपचार प्रदान किया. दोनों पक्षों ने घटना के संबंध में पथरगामा थाना में लिखित आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

