ठाकुरगंग़टी प्रखंड के सभागार कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार मंडल की अध्यक्षता में बिरसा हरित ग्राम योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित की गयी. बैठक में पलाश जेएसएलपीएस और सीएसओ प्रदान संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस दौरान आम बागवानी को लेकर लाभुक चयन, भूमि चयन, गड्ढा खुदाई, गड्ढा भराई एवं पौधरोपण सहित सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने पर विशेष बल दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संबंधित सभी विभागीय कर्मियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के सभी चरणों को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाये, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में टिकाऊ हरित विकास को बढ़ावा दिया जा सके. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी बेंजामिन हांसदा, पलाश जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रेम प्रकाश, एफटीसी मो. शमीम अख्तर, कल्याणी कुमारी, सीसी दिवाकर मंडल, शरत चंद्र झा, जितेन्द्र कुमार, प्रदान संस्था के आशुतोष कुमार, सहायक अभियंता मरगूब आलम, कनीय अभियंता, रोजगार सेवक अखिलेश कुमार सिंह, सुमित कुमार, प्रमोद कुमार यादव, महेश कुमार, मंजर आलम, पंचायत सचिव कृष्ण चंद्र मंडल एवं बिपिन बिहारी हेंब्रम, डाटा एंट्री ऑपरेटर आशीष कुमार आदि अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है