राजमहल कोल परियोजना से सेवानिवृत्त हुए लौंहांडिया बाजार निवासी बद्री नाथ तिवारी के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है. यूनियन नेता रामजी साह ने बताया कि तिवारी जी सेवा काल में बेहद कर्मठ और सहयोगी स्वभाव के व्यक्ति थे. सेवानिवृत्ति के बाद वे गांव में रहकर समाज सेवा में सक्रिय थे. वे युवाओं को आत्मनिर्भर बनने और बच्चों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते रहते थे. उनका मानना था कि शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है. उनके निधन से न केवल परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र ने एक आदर्श व्यक्ति को खो दिया. यूनियन नेता ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

