मेहरमा थाना क्षेत्र के डोय के समीप बाइक चालक बिहार के कहलगांव थाना क्षेत्र महागामा कैरिया निचासी मनोज यादव घायल हुआ. घायल को ग्रामीणों की मदद से ग्रामीण डॉक्टर के पास लाया गया. घायल को ग्रामीण डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान उसके सर में अत्यधिक चोट होने के कारण उसे बेहतर उपचार के लिए अच्छे डॉक्टर से इलाज कराने की सलाह देते हुए छोड़ दिया. प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों ने बताया कि बाइक चालक तेज रफ्तार से बाराहाट की ओर से देर रात आ रहा था. डोय ढोलिया नदी के समीप स्पीड ब्रेकर के समीप गाड़ी अनियंत्रित होने के कारण बाइक चालक गिरकर घायल हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

