पथरगामा थाना क्षेत्र के गोरसंडा निवासी और ट्रैक्टर चालक 32 वर्षीय अवधेश यादव की मंगलवार को कल्याणी नहर के समीप ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोखर में जा गिरा. जानकारी के अनुसार, मृतक ट्रैक्टर से जमनी पहाड़पुर नदी से बालू ला रहा था. कल्याणी गांव के पास नहर पर ऊंची चढ़ाव के दौरान चालक ट्रैक्टर पर नियंत्रण खो बैठा और वाहन पोखर में पलट गया. ट्रैक्टर के स्टेयरिंग से दब जाने के कारण चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. पलटे ट्रैक्टर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. जब ग्रामीण नजदीक पहुंचे, तो तब तक देर हो चुकी थी. पीछे से आ रहे दूसरे ट्रैक्टर चालक ने मृतक की पहचान गोरसंडा निवासी अवधेश यादव के रूप में की. सूचना मिलने पर परिजन भी घटनास्थल पहुंचे और लोगों की मदद से शव को पोखर से निकालकर गोरसंडा ले गये. दुर्घटना की सूचना पथरगामा थाना को दी गयी. सूचना पाकर सहायक अवर निरीक्षक मनोज कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से जानकारी ली. इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंची, पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गोड्डा भेज दिया. इस हादसे से मृतक के परिजन बुरी तरह प्रभावित हैं और रोते-बिलखते हुए हादसे का शोक मना रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

