13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर युवाओं ने प्रेरक आदर्शों को किया याद

अभाविप ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर दिया जोर

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर युवाओं ने अपने प्रेरक आदर्शों को याद करते हुए उन्हें नमन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोड्डा नगर द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर गोड्डा कॉलेज चौक स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया गया. इस दौरान उपस्थित युवाओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों और राष्ट्र के प्रति योगदान पर चर्चा की. अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रीतम कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने युवाओं के भीतर आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का मार्ग दिखाया. उन्होंने बताया कि आज शहर के कई युवा नशा और आपराधिक गतिविधियों में उलझकर अपना समय व्यर्थ कर रहे हैं. प्रीतम कुमार ने उदाहरण देते हुए कहा कि युवाओं को नैतिक मूल्यों को अपनाने, समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाकर ही सशक्त भारत और विकसित भारत मिशन 2047 के सपनों को साकार किया जा सकता है. कार्यक्रम में कृष्णकांत यादव, निगम ठाकुर, चंद्रशेखर कुमार, मुन्ना कुमार, चंदन कुमार, मनीष कुमार, कमलेश कुमार, नीतीश कुमार और गौतम कुमार सहित अन्य युवाओं ने भी अपने विचार साझा किये.

युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद के जीवन और विचारों पर दिया जोर

स्थानीय गोड्डा कॉलेज चौंक स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जिला मंत्री प्रदीप कुमार ठाकुर ने स्वामी विवेकानंद के जीवन और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे ऐसे युवा संन्यासी थे, जिन्होंने भारतीय संस्कृति की सुगंध विदेशों में फैलाने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं और हर युवा को उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है. साथ ही उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे स्वामी जी के मार्ग पर चलकर राष्ट्र की अखंडता और सेवा के प्रति पूर्ण निष्ठा रखें. कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अमित ठाकुर, सह मंत्री राहुल मंडल, नगर अध्यक्ष जीत सिंह और सोशल मीडिया प्रभारी आकाश दीप ने भी स्वामी विवेकानंद के जीवन और आदर्शों पर अपने विचार साझा किये. इसके अलावा विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अमित कश्यप ने युवाओं को स्वामी जी के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. कार्यक्रम में अनंत झा, रवि कुमार, अमन झा समेत कई अन्य कार्यकर्ता और स्थानीय युवा उपस्थित थे.

शिक्षकों और छात्रों ने स्वामी जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने का लिया संकल्प

स्थानीय नहर चौंक स्थित विवेकानंद क्लासेस में सोमवार को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में भव्य रूप से मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विवेकानंद प्रसाद द्वारा स्वामी विवेकानंद की तसवीर पर माल्यार्पण कर की गयी. संचालन करते हुए विवेकानंद प्रसाद ने छात्राओं को प्रेरित किया और कहा कि स्वामी जी का प्रसिद्ध संदेश उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाये, सफलता प्राप्त करने का मार्ग दर्शाता है. उन्होंने छात्रों को शिक्षा, एकाग्रता और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर प्रयास करने का महत्व समझाया. इस अवसर पर शिवम कुमार, अनीता कुमारी, विद्या भूषण, संदीप कुमार, चंदन कुमार और विशाल कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने युवाओं में राष्ट्रनिर्माण, सामाजिक दायित्व और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने पर अपने विचार साझा किये. कार्यक्रम का समापन स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपने जीवन में उतारने और उनके बताये मार्ग पर चलने के संकल्प के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel