पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत हंसडीहा-भागलपुर एनएच-133ई पर मंगलवार दोपहर एक बजे दर्दनाक सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी. मृतका की पहचान बिहार के जमुई जिले की आराध्या कुमारी के रूप में हुई है, जो दीपावली के अवसर पर अपने मामा भोला सिंह के घर तिलाटांड गांव आयी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आराध्या सड़क पार कर रही थी तभी अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पोड़ैयाहाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है. घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश सिंह ने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि तिलाटांड गांव के पास एफसीआई का गोदाम है, जहां सड़क पर ही अक्सर चावल लदे ट्रकों की लंबी कतारें लग जाती हैं. इससे सड़क संकरी हो जाती है और हादसे की आशंका बनी रहती है. उन्होंने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई की मांग की है ताकि आगे इस तरह की घटनाएं न हों.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

