12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

9 से 18 जनवरी 2026 तक ऊर्जानगर में लगेगा स्वदेशी मेला

परंपराओं पर गर्व करने की भावना को बढ़ावा मिलेगा

स्वदेशी जागरण मंच द्वारा 9 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक राजेन्द्र स्टेडियम ऊर्जानगर में आयोजित होने वाली स्वदेशी मेला को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वदेशी मेला के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न दायित्वों की घोषणा की गयी. बैठक में प्रांत संयोजक राजेश कुमार उपाध्याय ने कहा कि यह स्वदेशी मेला समाज में बने उत्पादों को प्रदर्शित करने और बेचने के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करेगा, जिससे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा. मेला में स्थानीय कला, हस्तशिल्प और पारंपरिक उत्पादों का प्रदर्शन होगा, जिससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं पर गर्व करने की भावना को बढ़ावा मिलेगा. यह मेला देश को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की अवधारणा को मजबूत करेगा. मेले में 9 दिन तक प्रतिदिन शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिदिन दोपहर में बच्चों की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसके परिणाम की घोषणा अंतिम दिन की जाएगी. इस मौके पर स्वावलंबी भारत अभियान झारखंड के प्रांत पूर्णकालिक हिमांशु शेखर ने स्वदेशी संकल्प हस्ताक्षर अभियान के निमित्त सभी को स्वदेशी शपथ दिलाया और स्वदेशी शपथ पट पर हस्ताक्षर कर अपने दैनिक जीवन में ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का प्रतिज्ञा लिया. बैठक में जिला सह संयोजक अजय चौबे, जिला पूर्णकालिक मोनू दुबे, खंड संयोजक अनिश केसरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से प्रांत सेवा प्रमुख निरंजन सिंह, जिला शारीरिक प्रमुख शुभेंदु शेखर, खंड कार्यवाह ऋतिक जयसवाल, अमन कुमार, भाजपा से मुरारी चौबे, अजय साह, अभिषेक मंडल, अशोक यादव, अशोक झा, रोहित कुमार दास, राजाराम राउत, विद्या भारती के अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह, संस्कार भारती से हेमकांत पंडित, पतंजलि से सतीश कुमार झा, अभाविप से अंश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel