सुंदरपहाड़ी प्रखंड सभागार में साथी संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. प्रमुख प्रमिला टुडू की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान प्रमिला टुडू ने बाल कल्याण के लिए अहम बताया. आने वाले समय में साथी संस्था के सहयोग से प्रखंड में बाल यौन हिंसा, बाल मजदूरी, बाल तस्करी से जुड़े मामले को लेकर मूल्यांकन किये जाने की बातों पर बल दिया. प्रतिवेदन तैयार कर समाधान किये जाने की बातों को रखा. हर तीन माह पर बैठक कर समाधान सुनिश्चित करने की बात कहा. बीडीओ मोनिका बास्की ने ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सशक्त कर बच्चे से संबंधित मुद्दों को रोके जानें की बात कही. कहा कि हर माह बाल विकास परियोजना की बैठक में आंगनबाड़ी सेविका के माध्यम से रिपोर्ट लिया जायेगा. साथ ही इसे फोलोअप करने को कहा. अगली माह पंचायत के मुखिया और ग्राम प्रधान के साथ बैठक कर ग्राम बाल संरक्षण समिति को सशक्त बनाने की दिशा में पहल करने की जानकारी ली गयी. कार्यक्रम में प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी अनिल सोरेन सहित स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सदस्यों के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है