गोड्डा शहर के शांति नगर स्थित सूरज गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार को साहित्यिक संस्था निर्झर की ओर से दिशोम गुरु शिबू सोरेन की स्मृति में एक भावभीना काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में साहित्यकारों और कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम की शुरुआत गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दो मिनट के मौन के साथ की गयी. अध्यक्षता साहित्यकार शिव कुमार भगत ने की, संचालन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश मंडल तथा संयोजन डॉ. ब्रह्मदेव कुमार ने किया. शिव कुमार भगत ने कहा कि गुरुजी हमेशा वंचितों और पीड़ितों की आवाज बने और उनके हक के लिए संघर्षरत रहे. वहीं, डॉ. ब्रह्मदेव कुमार ने उन्हें जनआंदोलन के संत रूप में याद किया. कार्यक्रम में डॉ. स्मिता शिप्रा, ओमप्रकाश मंडल, डॉ. प्रदीप प्रभात, अनंत नारायण दुबे, शैलेन्द्र राम, डॉ. मनोज राही, शिव नारायण यादव, राजेश कुमार पाठक, नवीन ठाकुर संधि, विनिता प्रियदर्शिनी, मुजीब आसलम, प्रकाश यादव, राहुल राज, सुरजीत झा सहित कई कवियों ने गुरुजी पर केंद्रित कविताओं का पाठ कर श्रद्धा अर्पित की. कार्यक्रम में छात्रावास की छात्राओं मीणा किस्कू, प्रीति मरांडी, पिंकी हांसदा और रूबी टुडू ने भी सहभागिता निभायी. पूरा वातावरण भावुक और श्रद्धा से भरा हुआ रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

