पोड़ैयाहाट प्रखंड में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू की अध्यक्षता में प्रखंड में संचालित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बीडीओ ने बताया कि आगामी 22 नवंबर से यह कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें कुल 22 स्टॉल लगाये जाएंगे. इस दौरान विशेष रूप से उज्ज्वला योजना पर जोर दिया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान करना है. इसके साथ ही अन्य सरकारी योजनाओं का भी लाभ लोगों को उपलब्ध कराया जाएगा. बीडीओ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें और ग्रामीणों को जागरूक करें, ताकि वे सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाएं और योजनाओं का लाभ घर बैठे प्राप्त कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

