प्रतिनिधि, मेहरमा. थाना क्षेत्र के बौरमा गांव में शनिवार की दोपहर बिजली का तार टूट कर चूड़ामणि पासवान के घर पर गिर गया. इससे घर में आग लग गयी. गृह स्वामी का पूरा घर जल गया. घर में रखे अनाज, कपड़ा व जेवरात जल जाने से करीब चार लाख का नुकसान हुआ है. पीड़ित की पत्नी प्रेमा देवी ने बताया कि अचानक तेज आवाज के साथ बिजली का तार टूट कर सीधे घर पर गिर गया. देखते ही देखते घर आग की लपटों में घिर गया. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में रखे कीमती सामान बाहर निकालने तक का मौका भी नहीं मिला. इस अगलगी में ढलाई कार्य के लिए रखे लगभग डेढ़ लाख रुपए, कीमती जेवरात सहित घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जबतक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था. घटना की जानकारी सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को चलने पर मुखिया प्रतिनिधि नरेंद्र शेखर आजाद सह कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष व विधायक प्रतिनिधि विपिन बिहारी सिंह ने पहुंचकर गृह स्वामी को राहत सामग्री दी. वहीं, सीओ मदन महली ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पीड़ित परिवार के सूचना देने के बाद जांच करायी जा रही है. सरकार से मिलने वाली सहायता पहुंचाई जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

