12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्मशान काली मंदिर में हुई भव्य पूजा, निशा पूजन के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण

श्मशान काली मंदिर में हुई भव्य पूजा, निशा पूजन के साथ खिचड़ी प्रसाद का वितरण

दीपावली की रात गोड्डा शहर के कनवारा परसा गांव स्थित मां श्मशान काली मंदिर में भव्य पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. पूजा कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे भक्ति संगीत से हुआ, जो देर रात 10:30 बजे तक चला. दिल्ली से पधारी सुप्रसिद्ध भक्ति गायिका वंदना भारद्वाज ने काली माता की महिमा में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. रात 12 बजे विधिवत निशा पूजन संपन्न हुआ, जिसमें माता को बलि अर्पित की गयी. पूजन के उपरांत खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें 500 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. पूजा समिति द्वारा भक्तों के लिए भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी थी. पूजन कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति सदस्यों राजेश झा, अजीत कुमार सिंह, प्रदीप सिंह, भवेश रजक, परमानंद साह, अशोक कुमार, गजेन्द्र कुमार, गोपाल झा, श्रीकांत साह, जर्नादन साह, विभीषण झा, प्रेम झा, पवन कुमार झा, प्रदीप मंडल, सीताराम राउत, पंडित उमाकांत झा, सुबोध मांझी, शिवेंद्र सिंह, तपेश कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इस धार्मिक आयोजन में शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे, जिनमें डॉ. अशोक कुमार, डॉ. श्यामजी, डॉ. नरेंद्र कुमार, संघ परिवार के ब्रिजेंद्र कुमार, उमेश शर्मा, दीपक जायसवाल, पंकज कुमार, मनोज कुमार अकेला, शाहिद इकबाल, श्यामाकांत यादव, अमित झा और रामदेव सिंह प्रमुख रूप से शामिल रहे. आयोजन पूरे श्रद्धा और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel