महुवारा मैदान में भव्य भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव मिश्रा, समाजसेवी राजीव रंजन भगत और प्रीति देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. कार्यक्रम में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्ति गीत, संगीत और मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर उपस्थित दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे. कलाकारों के सुमधुर स्वरों और मनभावन प्रस्तुतियों ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा. भक्ति जागरण कार्यक्रम में प्रसिद्ध सिंगर कुंदन पंडित, रूपेश राज, रिशिता राज और कोमल मिश्रा ने अपनी शानदार गायकी से समां बांध दिया. उनके द्वारा प्रस्तुत देवी-देवताओं के भक्ति गीतों पर दर्शक भक्ति भाव में झूम उठे. कलाकारों ने विभिन्न देवी-देवताओं की महिमा का वर्णन करते हुए गीत गाये और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण से जोड़े रखा. इस अवसर पर अतिथियों और कलाकारों को आयोजक कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

