सत्याग्रह के तीसरे दिन गायघाट पहुंचे बाबूलाल, बोले
Advertisement
सरकार नहीं है समझदार कंपनीराज जैसी स्थिति
सत्याग्रह के तीसरे दिन गायघाट पहुंचे बाबूलाल, बोले गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध जताने के लिए पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में विधायक प्रदीप यादव तीसरे दिन भी अनशन पर जमे रहे. मंगलवार को जेवीएम सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी भी अनशन स्थल पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. श्री मरांडी ने […]
गोड्डा : अडाणी पावर प्लांट के लिए जमीन अधिग्रहण का विरोध जताने के लिए पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में विधायक प्रदीप यादव तीसरे दिन भी अनशन पर जमे रहे. मंगलवार को जेवीएम सुप्रीमाे बाबूलाल मरांडी भी अनशन स्थल पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. श्री मरांडी ने कहा कि कंपनी लगाने के लिए जिस तरह जिला प्रशासन, सरकार व अडाणी कंपनी ने झूठ का सहारा लिया है, यह पहले से ही जांच का विषय रहा है. जमीन नहीं देने वाले रैयतों का फर्जी हस्ताक्षर कर सरकार ने गलत काम किया है.
उन्होंने कहा कि जमीन यहां के लोगों की ली जा रही है, पावर प्लांट यहां लगेगा और बिजली बांगलादेश के लेगों को बेची जाएगी. क्षेत्र के लोग हर हाल में तैयार हैं कि उन्हें कई बार लड़ाई लड़नी पड़े मगर कंपनी यहां लगने नहीं देंगे. श्री मरांडी ने कहा कि 20 अप्रैल को राजभवन के सामने धरना देंगे और अडाणी कंपनी द्वारा किये गये फर्जीवाड़ा व जनता के विरुद्ध जमीन
सरकार नहीं है…
अधिग्रहण करने एवं अब तक की सभी गतिविधियों की जांच की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण सत्याग्रह को जिला प्रशासन भड़काना चाहती है और बार-बार जमीन नापी व अन्य कार्य को करके चुनौती दे रही है.
कोई माई का लाल नहीं उठा सकता अनशन से : प्रदीप यादव
अपने संबोधन में प्रदीप यादव ने कहा कि उनकी दो मांग है. पहली, अब तक के सुनवाई की जांच हाई कोर्ट के जजों की कमेटी बनाकर की जाय. और दूसरी यह कि जांच अवधि तक किसी भी प्रकार के अधिग्रहण का काम नहीं किया जाय. श्री यादव ने चुनौती देते हुए कहा कि अनशन से कोई माई का लाल नहीं उठा सकता है, ऊपर वाला ही चाहे तो कोई बात नहीं. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव को पकड़ने पुलिस आ सकती है क्योंकि प्रदीप यादव किसान, गरीब और आम लोगों की आवाज बने हुए हैं. चोर बदमाश को पकड़ने की ताकत पुलिस को नहीं है. जिला प्रशासन ने जिस तरह से जमीन के लिए आंसू गैस, गोली
बम व डंडे का इस्तेमाल कर लोगों को खदेड़ने का काम किया है. इन सारी घटनाओं की जांच अवश्य होनी चाहिए. पोड़ैयाहाट सीओ की कार्रवाई पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अनशन प्रारंभ होने से पहले निर्णय के मुताबिक राष्ट्रीय गान गाया था. पुलिस आसपास कहीं नहीं थी. मगर सीओ ने राष्ट्रीय गान को मजमा की संज्ञा देते हुए केस किया है. अगर राष्ट्रीय गान गाना अपराध है तो वो बार-बार गायेंगे, चाहे उन पर फांसी चढ़ाने वाला केस क्यों न कर दे. उन्होंने श्री मरांडी से मांग की है कि राज्यपाल से मिल कर सीओ के खिलाफ राष्ट्र गान को मजमा का संबोधन करने के आधार पर राजद्रोह का मामला दर्ज कराया जाय. श्री यादव ने कहा कि अब जान देंगे जमीन नहीं बल्कि जान देंगे अडाणी को बैठने नहीं देंगे. कंपनी का विरोध करेंगे ताकि आसपास दस किलोमीटर के लोग अगले 20 वर्ष के बाद गांव छोड़ कर भागने को विवश न हों.
डॉक्टरों की टीम ने किया बीपी जांच, हर चार घंटे में हो रहा है उतार चढ़ाव, तीन बजे 180/90 था बीपी : इधर, अनशन के तीसरे दिन प्रदीप यादव के स्वास्थ्य की जांच सीएस द्वारा गठित जांच टीम द्वारा की गयी. डीआरएसएचओ प्रभारी डॉ अनंत झा के नेतृत्व में पोड़ैयाहाट चिकित्सा पदाधिकारी पूनम रानी द्वारा बीपी की जांच की गयी. सुबह 6 बजे बीपी 160/104, दिन के 11 बजे 150/90 तथा दिन के 3 बजे 180/90 रिकार्ड किया गया. डॉ रानी के मुताबिक श्री यादव की स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें चिकित्सकीय परामर्श के अनुसार कुछ ओरल लिक्विड लेने चाहिए या फिर अस्पताल में भर्ती कराना आवश्यक है. कहा कि बीपी की जो स्थिति है इस भीषण धूप में गर्मी लगने या फिर डिहाइड्रेशन की समस्या से इंकार नहीं किया जा सकता है. हालांकि श्री यादव ने लिक्विड पीने तथा अस्पताल जाने से साफ इंकार कर दिया.
20 अप्रैल को राजभवन पर देंगे धरना
हाई कोर्ट के जजों की कमेटी से करायें जांच : प्रदीप
बाबूलाल मरांडी ने कहा –
राज्य सरकार के रवैया से कह सकते हैं कि कुछ भी हो सकता है
राज्य में तीन स्थानों पर पहले भी गोलीकांड हो चुकी है
जनता की चिंता नहीं पावर कंपनी की चिंता करती है सरकार
अनशन जारी रहेगा, सात दिनों तक भूखे रहने का अनुभव है
विधायक प्रदीप यादव ने कहा :
राष्ट्रीय गान गाना अगर मजमा है तो गायेंगे चाहे फांसी का केस क्यों न लाद दे
धरना के पहले दिन राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम प्रारंभ किया था, सीओ ने मजमा बता कर केस कर दिया,
राज्यपाल से मांग है सीओ पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement