अडाणी के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का दूसरा दिन, प्रदीप यादव ने कहा
Advertisement
प्रशासन के दबाव से तेज होगा आंदोलन
अडाणी के खिलाफ अनिश्चितकालीन सत्याग्रह का दूसरा दिन, प्रदीप यादव ने कहा प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ सत्याग्रह स्थल पर सोमवार को भी रैयत व पोड़ैयाहाट विधायक डटे रहे. दूसरे दिन काला झंडा लगा कर कंपनी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. अब तक हुए आमसभा व जनसुनवाई निरस्त करने की मांग कर […]
प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ सत्याग्रह स्थल पर सोमवार को भी रैयत व पोड़ैयाहाट विधायक डटे रहे. दूसरे दिन काला झंडा लगा कर कंपनी व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की गयी. अब तक हुए आमसभा व जनसुनवाई निरस्त करने की मांग कर रहे हैं.
गोड्डा : पोड़ैयाहाट प्रखंड के गायघाट मौजा में दूसरे दिन सोमवार को अडाणी पावर प्लांट के विरोध में विधायक प्रदीप यादव
अनिश्चितकालीन सत्याग्रह में बैठे रहे. यहां उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि आज महिला व पुरुष सहित 46 अनशनकारियों के साथ हजारों किसान समर्थन में सत्याग्रह में बैठे हैं. सत्याग्रह शांतिपूर्ण तरीके से किया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन पर ग्रामीणों को उकसाने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी दो मांगें है.
पहली जितनी भी सुनवाई व कार्रवाई की गयी उसे निरस्त किया जाये तथा अडाणी की ओर से किया जा रहा भूमि अधिग्रहण का कार्य बंद किया जाये. इस पर पहल करने के बजाय जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को गायघाट व मोतिया में जमीन की मापी करायी गयी है. जिसका विरोध रैयतों में महिला, बच्चे व पुरुष ने किया. आज बड़ा हादसा होते होते रुक गया.
आंदोलन बिखरेगा नहीं :
प्रदीप यादव ने कहा कि प्रशासन की भूल है कि आंदोलन टूट जायेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. लोग जुटेंगें. 60 दिनों तक आंदोलन चलता रहेगा. जब तक सांस चलेगी आंदोलन जारी रहेगा. विभिन्न दल का भी समर्थन मिल रहा है.
पुलिस को लग रहा है गलत कर दिया : प्रदीप यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पुलिस लग रहा है एफआइआर दर्ज गलती की है. इस कारण पुलिस बैठी है. रविवार को सभी के सामने आये थे.
जलेश्वर महतो ने भी किया समर्थन : जदयू प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो ने प्रदीप यादव के सत्याग्रह को समर्थन देने धरना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदीप यादव किसान हैं और क्षेत्र की समस्या को लेकर लड़ रहे हैं. उन्होंने राज्य सरकार को किसान, मजदूर, गरीब, दलित विरोधी बताया. केवल काॅरपोरेट के पोषक होने की बात कही. कहा कि आज अगर धरना दिया जा रहा है तो इसके पीछे कंपनी का मामला है. हर हाल में सरकार को ही उखाड़ देंगें. बड़कागांव , रामगढ़ में भी ऐसा आंदोलन हो चुका है. गोली चलाने व जेल जाने के लिये तैयार हैं. इस अवसर पर महामंत्री जेपी सिंह, जिलाध्यक्ष चंद्रधर सिंह चुन्नू, जेवीएम नेत्री वेणु चौबे, मनापेज यादव आदि थे.
माकपा नेताओं ने भी दिया समर्थन: वहीं अनशन स्थल पर माकपा नेताओं ने भी पहुंच कर सत्याग्रह पर बैठे रैयत व विधायक प्रदीप का समर्थन दिया है. कहा कि किसी भी सूरत में अडाणी पावर प्लांट को लगने नहीं दिया जायेगा. कहा कि यह गरीबों के हितों में उठाया जाने वाला कदम है. मौके पर माकपा के राज्य स्तरीय नेता सुरजीत सिन्हा, दशरथ मंडल, उमेश मिश्रा, परमानंद झा आदि थे.
गायघाट में प्रस्तावित स्थल रैयतों ने लगाया काला झंडा
गांववालों को उकसाने का काम कर रहा प्रशासन
ग्रामीण कानून हाथ में लेंगे तो सारी जवाबदेही प्रशासन की : प्रदीप
60 दिनों तक लगातार कर सकता हूं सत्याग्रह. जब तक सांस, बैठूंगा
मांगों पर पहल के बदले प्रशासन ने सोमवार को करायी जमीन की मापी
आज पहुंचेंगे बाबूलाल
अडाणी पावर प्लांट के विरोध में शुरू अनिश्चितकालीन सत्याग्रह कार्यक्रम में झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी आज पहुंचेंगे. यह जानकारी पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने अनशन स्थल पर दी. बताया कि सत्याग्रह को समर्थन देने बाबूलाल मरांडी आयेंगे. इसको लेकर भी जोरशोर तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement