7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं ने की आतिशबाजी

हर्ष. लिट्टीपाड़ा में झामुमो की जीत पर गोड्डा भी दिखा जश्न गोड्डा : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर गोड्डा में भी जश्न का माहौल देखा गया. जिला झामुमो कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर जीत का जश्न अबीर गुलाल उड़ा कर व आतिशबाजी कर मनाया. जिलाध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं […]

हर्ष. लिट्टीपाड़ा में झामुमो की जीत पर गोड्डा भी दिखा जश्न

गोड्डा : लिट्टीपाड़ा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी की जीत पर गोड्डा में भी जश्न का माहौल देखा गया. जिला झामुमो कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर जीत का जश्न अबीर गुलाल उड़ा कर व आतिशबाजी कर मनाया. जिलाध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में झामुमो कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक पर वीर शिबू सोरेन के पक्ष में नारे भी लगाये.
जीत से उत्साहित होकर झामुमो नेताओं ने काफी देर तक पटाखा फोड़ कर खुशी का इजहार किया. जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने बताया कि लिट्टीपाड़ा की जीत सिर्फ झांकी है.अब तो पूरे राज्य में परचम लहराने की बारी है. मुख्यमंत्री ने इस सीट को निकालने को लेकर अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगा दी थी. लेकिन इस बार भी रघुवर दास को मुंह की खानी पड़ी है. मौके पर श्यामल रविदास, अयोध्या रविदास, संजीव मिर्धा, सोम मरांडी, विकास झा, महादेव मड़ैया आदि मौजूद थे.
”झामुमो की जीत संताल परगना के आम लोगों की जीत है. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन व हेमंत सोरेन के प्रति लोगों ने विश्वास दिखाया है. जीत इस बात का प्रमाण है कि राज्य में झामुमो से बड़ी कोई पार्टी नहीं है ”
– घनश्याम यादव, झामुमो नेता सह जिप सदस्य
” मोबाइल व नौकरी देने के झांसा को जनता समझ चुकी है. राज्य में भाजपा की उलटी गिनती की शुरू हो गयी है . विपक्षी एकता से अब हर चुनाव को जीता जा सकता है.
– पूनम झा गुड्डी, राजद महिला प्रदेश अध्यक्ष
”एक तरफ जनता व दूसरी तरफ सरकार ही मैदान में थी. सरकार के लुभावने को आदिवासियों ने खारिज कर दिया है. जीत का श्रेय शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन व विजय हांसदा को जाता है ”
– डाॅ कयूम अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष
‘एक तरफ जनता व दूसरी तरफ सरकार ही मैदान में थी. सरकार के लुभावने को आदिवासियों ने खारिज कर दिया है. जीत का श्रेय शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन व विजय हांसदा को जाता है ”
– डाॅ कयूम अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष
” झामुमो की जीत राज्य के लोगों के साथ किया गया अन्याय पूर्ण कार्रवाई का जवाब है. एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन का परिणाम भाजपा को भुगतनी पड़ी है.
– रवींद्र महतो, पूर्व जिला उपाध्यक्ष, झामुमो
” लिट्टीपाड़ा में साइमन मरांडी की जीत का मुख्य कारण झामुमो का बढ़ता जनाधार है. जीत का श्रेय गुरु जी, हेमंत सोरेन व विजय हांसदा को जाता है.
– सुबल मंडल, सांसद प्रतिनिधि, राजमहल
ग्राहकों को दी गयी बैंकिंग सेवाओं की जानकारी
पथरगामा : इलाहाबाद बैंक की पथरगामा शाखा की ओर से गुरुवार को कैशलेस लेनदेन को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन शाखा प्रबंधक अभय कुमार व एलडीएम ऑफिस के पदाधिकारी अनुप कुमार ने किया. शाखा प्रबंधन ने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में कैशलेस, मोबाइल एप भीम व यूपीआई से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर कैशियर कुमार, बैंक ग्राहकों में सुशील कुमार भगत, सुंदर कुमार, गोपाल चौधरी, राजेश वर्मा, रंजन कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें