शाम छह बजे महिला कॉलेज परिसर में होगा कार्यक्रम
Advertisement
अपराजिता महिला सम्मान सह हास्य कवि सम्मेलन आज
शाम छह बजे महिला कॉलेज परिसर में होगा कार्यक्रम कई राज्यों के नामचीन हास्य कवि करेंगे शिरकत गोड्डा : प्रभात खबर की ओर स्थानीय महिला कॉलेज परिसर में सोमवार शाम अपराजिता महिला सम्मान सह हास्य कवि सम्मेलन 2017 का आयोजन किया होगा. उद्घाटन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया जायेगा. करीब चार घंटे तक हास्य कवि सम्मेलन […]
कई राज्यों के नामचीन हास्य कवि करेंगे शिरकत
गोड्डा : प्रभात खबर की ओर स्थानीय महिला कॉलेज परिसर में सोमवार शाम अपराजिता महिला सम्मान सह हास्य कवि सम्मेलन 2017 का आयोजन किया होगा. उद्घाटन आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया जायेगा. करीब चार घंटे तक हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन होगा. इसमें राजस्थान के प्रख्यात हास्य कवि सुरेंद्र यादवेंद्र, वाराणसी के डॉ अनिल चौबे, बोलपुर के श्रीराम बाबू सिकरवार, इलाहाबाद की सुनैना त्रिपाठी एवं गजियाबाद मंजीत सिंह शिरकत करेंगे.
समारोह में मुख्य प्रायोजक अडाणी पावर कंपनी है. सह प्रायोजक में विधायक प्रदीप यादव, ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल, अमरेंद्र प्रसाद, सूर्यनारायण हांसदा, संतोष सिंह, विवेक कुमार, अशोक कुमार महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, प्रो नजीर उद्दीन, नारायण मंडल, बाबूलाल मरांडी, प्रो ज्योतिष चंद्र, राहुल जी आनंद, रामजी साह, द गोड्डा हॉस्पीटल प्रा लि एवं एशियन इंटरनेशनल स्कूल कठौन के साथ-साथ कवि राधे-राधे शामिल हैं. वहीं सहयोगियों में कंचन सहाय, प्रीतम गाड़िया, बंटी गाड़िया व राजीव कुमार के नाम शामिल हैं.
10 महिलाएं होंगी सम्मानित
विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करनेवाली दस सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया जायेगा. इसमें वंदना दुबे, स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम संचालिका. प्रो किरण चौधरी, प्राचार्य, वित्त रहित महिला महाविद्यालय गोड्डा. ममता कुमारी, एनजीओ.कुमकुम देवी, महेशपुर, नूतन तिवारी, अधिवक्ता सह महिला नेत्री, मोनालिसा कुमारी, राष्ट्रीय खिलाड़ी, नेटबॉल. काव्यश्री, राष्ट्रीय खिलाड़ी कैरम. मुस्कान, राष्ट्रीय खिलाड़ी, टेनिस बॉल व सॉफ्ट बॉल क्रिकेट. गीता किस्कू, गरीब व विषम परिस्थितियों में पंद्रह किमी दूरी तय कर पढ़ाई करने वाली छात्रा. इंस्पेक्टर रेणु गुप्ता, पुलिस ऑफिसर शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement