मृतक पथरगामा के गंगटा जामजाेरी का थ निवासी
Advertisement
सड़क दुर्घटना में युवक मरा
मृतक पथरगामा के गंगटा जामजाेरी का थ निवासी गोड्डा से हंसडीहा की ओर जा रहा थां गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही चौक के पास बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम राजाराम महतो है. वह पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटा जमजोरी गांव निवासी था. सूचना पर […]
गोड्डा से हंसडीहा की ओर जा रहा थां
गोड्डा : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दोमुही चौक के पास बुधवार देर रात सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम राजाराम महतो है. वह पथरगामा थाना क्षेत्र के गंगटा जमजोरी गांव निवासी था. सूचना पर पुलिस ने शव को जब्त कर सदर अस्पताल लायी. बाइक सवार गोड्डा से हंसडीहा की ओर जा रहा था. इसी दौरान दोमुही मोड़ के पास कुत्ता पर बाइक चढ़ गयी और बाइक पलट गयी. इस घटना में राजाराम को सिर में चोट आयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. देर रात अस्पताल शव लाया गया, चिकित्सक तारा शंकर झा ने युवक को मृत घोषित किया. नगर थाना पुलिस ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया.
सुबह ही निकला था राजाराम
गांव के गोलुक महतो ने बताया कि राजाराम सुबह की गांव से निकला था. देर रात तक वह नहीं लौटा तो पूछताछ की गयी. पूछताछ में दुर्घटना में उसकी माैत होने की जानकारी मिली. मृतक को दो लड़का व दो लड़की है. राजाराम बमुश्किल से मजदूरी आदि कर अपने परिवार का भरन पोषण करता था. परिजनों ने मुआवजे की गुहार लगायी है. इधर, मुफस्सिल थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में युवक की मौत की सूचना मिली है. नगर थाना से फर्दब्यान आने व परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement