हंसडीहा थाना के कसबा गांव की है रहनेवाली
एक सप्ताह पूर्व खाना बनाने के दौरान जली थी महिला
भागलपुर के मायागंज अस्पताल ने पीएमसीच किया था रेफर
पैसे के अभाव में नहीं जा सके पटना, सदर अस्पताल में कराया भरती
गोड्डा : हंसडीहा थाना क्षेत्र के कसबा गांव की जली विवाहिता मोनिका देवी (25)की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी है. रविवार सुबह महिला ने सदर अस्ताल में दम तोड़ दिया है. महिला के पति गुंजन कापरी ने बताया कि वह एक सप्ताह गांव में भी खाना बनाने के दौरान झुलस गयी थी. हंसडीहा में प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था. पैसे के अभाव के कारण परिजन उसे पटना नहीं ले जा पाये. नगर थाना के एएसआइ शीतल पासवान नेने परिजनों से फर्द बयान लेकर मामला हंसडीहा थाना को भेज दिया है.
