11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के बाद सुनीला हांसदा के सेहत में होने लगा सुधार

सुनीला के मदद को आगे आया झामुमो, की आर्थिक मदद दिया खाने पीने का सामान अब बाचतीत करने में सक्षम हुई सुनीला गोड्डा : चार दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत सुनीला हांसदा के सेहत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. शनिवार को अस्पताल में मिलने पहुंचे लोगों को सुनीला ने नमस्कार किया. अचानक हुए […]

सुनीला के मदद को आगे आया झामुमो, की आर्थिक मदद

दिया खाने पीने का सामान
अब बाचतीत करने में सक्षम हुई सुनीला
गोड्डा : चार दिनों से सदर अस्पताल में इलाजरत सुनीला हांसदा के सेहत में धीरे-धीरे सुधार होने लगा है. शनिवार को अस्पताल में मिलने पहुंचे लोगों को सुनीला ने नमस्कार किया. अचानक हुए परिवर्तन को देख लोगों सहित अस्पताल उपाधीक्षक में भी गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्ची को पुरी तरह से इलाज करने को लेकर संवेदनशील हो गये हैं.
बता दें कि पोड़ैयाहाट के लड्डूबथान आदिवासी टोला की रहने वाली सुनीला हांसदा को गंभीर अवस्था में पोड़ैयाहाट के सीओ विजय कुमार ने एनडीसी के निर्देश पर 15 फरवरी की देर शाम सदर अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया था.
गठिया से ग्रसित है सुनीला: डीएस डॉ तरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि सुनीला गठिया से ग्रसित है. इस बीमारी में रोगी के शरीर के सभी ज्वाइंट लॉक हो जाने के कारण उसका शरीर निष्क्रय हो गया है. लेकिन अस्पताल में हो रहे इलाज के बाद सुधार देखा जा रहा है. अब वो मिलने वाले को प्रणाम भी करने लगी है. सदर अस्पताल में फिजियोथेरेपी की सुविधा है दी जायेगी.
मदद को आगे आया झामुमो
शनिवार को सुनीला की मदद को झामुमो परिवार आगे आया है. जिलाध्यक्ष राजेश मंडल के नेतृत्व में नेताओं ने सुनीला व उसकी मां मालोती सोरेन को ढाढस बंधाया. झामुमो ने 25 सौ की राशि सहित एक किलो अनार, दो किलो नारंगी, ब्रेड, बिस्कुट आदि खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया है. साथ ही शुद्ध पेयजल के लिए जिप सदस्य घनश्याम यादव द्वारा बीस लीटर जल का जार उपलब्ध कराया जा रहा है. इस दौरान जिला संगठन सचिव मोती राम मुर्मू, संजीव मिर्धा,
मो इदरीश सहित सामाजिक कार्यकर्ता मदन कुमार ने भी आर्थिक सहयोग दिया है.शनिवार को अस्पताल उपाधीक्षक कक्ष में झामुमो परिवार डीएस से मिल कर अपनी बातों को रखा. जिलाध्यक्ष राजेश मंडल ने डीएस से कहा कि सुनीला के इलाज के मामले में अस्पताल प्रबंधन अगर अक्षम है तो झामुमो पुरा इलाज कराने की व्यवस्था करेगी. जिलाध्यक्ष ने दवा, इंजेक्शन नहीं दिये जाने के मामले में अस्पताल के प्रधान लिपिक पर दंडनात्मक कार्रवाई किये जाने की बात डीएस से कही है.
जिलाध्यक्ष श्री मंडल ने कहा कि जिस झारखंड राज्य का निर्माण आदिवासी कल्याण के लिए किया गया है उसी राज्य की आदिवासी युवती का सही से इलाज न किया जाना राज्य के मुखिया रघुवर दास के खोखले दावे का पोल खोल रहा है. अस्पताल प्रबंधन या सरकार इलाज नहीं करती है तो झामुमो अपने खर्च पर असहाय युवती का इलाज करायेगा. रविवार को पूर्व सीएम हेमंत सोरेन आ रहे हैं. सुनीला हांसदा की पुरे मामले की जानकारी दी जायेगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel