बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
नये एसपी के प्रभार लेने का पहला दिन
बाइक पर सवार तीन नकाबपोशों ने दिया घटना को अंजाम गोड्डा : पिछले एक माह में लूट व छिनतई की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. नये एसपी के कमान संभालने के पहले दिन भी पथरगामा थाना के महेशपुर में बाइक सवार नकाबपोश ने एजेंट नीतीश कुमार को धक्का मार कर 66 हजार रुपये […]
गोड्डा : पिछले एक माह में लूट व छिनतई की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है. नये एसपी के कमान संभालने के पहले दिन भी पथरगामा थाना के महेशपुर में बाइक सवार नकाबपोश ने एजेंट नीतीश कुमार को धक्का मार कर 66 हजार रुपये लेकर फरार हो गये हैं. वारदात महेशपुर के वरन गांव के पास हुई है. गुरुवार को दिनदहाड़े ही अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. वह ग्रामीणों से रुपये का कलेक्शन कर बहरहरवा लौट रहा था. सभी अपराधी बाइक पर सवार थे.
सुनसान जगह पर जैसे ही एजेंट पहुंचा उसे पीछे से धक्का मारकर राशि से भरे बैग लेकर फरार हो गये. पीड़ित एजेंट नीतीश प्रसाद साह ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि वह बरहरवा से आता है. यहां महिला स्वयं सहायता समूहों को ऋण देता है. इसी राशि को वसूली कर लौट रहा था. इसी बीच अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
अपराधियों का सेफ जोन है इलाका
पथरगामा में लूट व छिनतई के आधा दर्जन से ऊपर घटनाएं इस क्षेत्र में ही हुई है. प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र का इलाका सुनसान रहता है.
विशाहा मोड़ के पास, रजौन मोड़ के पास, अमरपुर आदि क्षेत्रों में भी छिनतई व लूट की घटनाएं पूर्व में भी हो चुकी है. इस इलाके में घात लगाये अपराधी बैंक कर्मियों व कारोबारियों को अपना शिकार बना देते हैं.
”मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एजेंट से 66 हजार रुपये की छिनतई की गयी है. धोखे से एजेंट को बाइक से गिराकर घटना को अंजाम दिया गया है. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है.
-विभूति भूषण सिंह, थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement