बच्ची को सौंपते बाल संरक्षण कार्यालय के अध्यक्ष व पदाधिकारी.फोटो। प्रभात खबर
Advertisement
दिल्ली में बिकी नाबालिग पहाड़िया बच्ची बरामद
बच्ची को सौंपते बाल संरक्षण कार्यालय के अध्यक्ष व पदाधिकारी.फोटो। प्रभात खबर बाल संरक्षण पदाधिकारी ने परिजनों को सौंपा उसके बहन व बहनोई ने प्लेसमेंट एजेंसी को बेचा सेठ की प्रताड़ना से तंग आकर भाग गयी लड़की चाइल्ड लाइन संस्था ने दिल्ली से गोड्डा पहुंचाया गोड्डा : दिल्ली में बिकी पहाड़िया नबालिग को गोड्डा पुलिस […]
बाल संरक्षण पदाधिकारी ने परिजनों को सौंपा
उसके बहन व बहनोई ने प्लेसमेंट एजेंसी को बेचा
सेठ की प्रताड़ना से तंग आकर भाग गयी लड़की
चाइल्ड लाइन संस्था ने दिल्ली से गोड्डा पहुंचाया
गोड्डा : दिल्ली में बिकी पहाड़िया नबालिग को गोड्डा पुलिस ने बरामद कर लिया है. बच्ची सुंदरपहाड़ी के तसरिया गांव की है. पिता जेम्स कालिया पहाड़िया है. बरामद नाबालिग को बुधवार को बाल संरक्षण कार्यालय में लाकर परिजनों को सौंप दिया गया. नाबालिग को नबंबर माह में बेचा गया था. उसके बहन व बहनोई ने ही बहला-फुसलाकर प्लेसमेंट एजेंसी को बेच दिया था. प्रताड़ना से तंग आकर वह सेठ के घर से फरार हो गयी थी. नाबालिग को दिल्ली के चाइल्ड लाइन गोड्डा चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि आये दिन इस प्रकार की शिकायतें मिलती है. नौकरी का झांसा देकर नाबालिग बच्चों की ट्रैफिंकिंग की जाती है. मौके पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप सिंह आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement