सदर अस्पताल में परिजनों ने कराया भरती
पचास फीसदी जल चुकी है महिला
गोड्डा : सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के बथानटांड़ गांव स्थित अपने घर में खाना बनाने के क्रम में तुलसी देवी (31) झुलस गयी है. पति प्रकाश राम, दादी सोमिया देवी, बहन शांति देवी व उर्मिला देवी ने आग उसकी सूती साड़ी में लग गयी. उसे कंबल ओढ़ाकर आग बुझाया गया. महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल के चिकित्सक अरविंद कुमार ने प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल के ही डॉ सीएल वैद्य को रेफर कर दिया है. महिला 50 प्रतिशत तक झुलस गयी है.
