भागलपुर के सनोखर थाना के सन्हौला का है रहनेवाला
Advertisement
गुप्त सूचना पर गोड्डा नगर थाना की पुलिस ने पकड़ा जब्त पुराने नोट.
भागलपुर के सनोखर थाना के सन्हौला का है रहनेवाला 500 के पुराने नोटों से भरा बैग लेकर जा रहा था सन्हौला कहा, सनोखर में करते हैं हार्डवेयर का कारोबार तेलघड़ी स्थित नाना के यहां से रुपये लेकर जा रहे थे सन्हौला गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने आठ लाख के पुराने नोटों से भरा […]
500 के पुराने नोटों से भरा बैग लेकर जा रहा था सन्हौला
कहा, सनोखर में करते हैं हार्डवेयर का कारोबार
तेलघड़ी स्थित नाना के यहां से रुपये लेकर जा रहे थे सन्हौला
गोड्डा : नगर थाना की पुलिस ने आठ लाख के पुराने नोटों से भरा बैग के साथ एक युवक हेमंत कुमार को गोड्डा स्थित प्राइवेट बैंक से गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना पर पुलिस ने उसे अमन बस से उसे गिरफ्तार किया है. बैग में सभी नोटों के बंडल पुराने 500 के थे. पकड़ाया युवक भागलपुर के सनोखर थाना के सन्हौला का बताया जा रहा है. वह गोपाल साह का पुत्र है. एसडीपीओ अभिषेक कुमार ने नगर थाना में प्रेस प्रेस वार्ता बताया कि सभी बंडल पुराने 500-500 रुपये के है. बैग में नोट भरकर युवक सन्हौला यूको बैंक में जमा करने की बात स्वीकारी है. बताया कि वह सनोखर में हार्डवेयर का कारोबार करता है.
पूर्व में भी 20 लाख पुराने नोटों को बदलने के दौरान पुलिस उसे पकड़ चुकी है. उसने बताया कि वह गोड्डा मुफस्सिल थाना के तेलघड़ी गांव स्थित नाना से रुपये लेकर सन्हौला जा रहा था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उसके अकाउंट में पूर्व से कितना रुपये जमा है और इतनी बड़ी रकम वह किस उद्देश्य से ले जा रहा था इसकी पूरी पड़ताल की जा रही है. एसडीपीओ ने बताया कि नोट बरामद होने की सूचना इनकम टैक्स विभाग को दे दी गयी है. टीम के सदस्य पूरे मामले की जांच करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement