ठाकुरगंगटी : ठाकुरगंगटी मे भी गुरूवार को कड़ाके की ठंड का असर रहा.ठंड के कारण प्रखंड मे अन्य दि नो की अपेक्षा भीड़ भाड़ कम नजर आयी.चौक चौराहो पर सामान्य तौर पर कम लोग की दिखे.कड़ाके की ठंड के कारण लोगो को घरो मे ही दुबके देखा गया.क्षेत्र के परासी,भगैया,चपरी आदि मुख्य चौक चौराहो पर लोगो को अलाव जलाते ही देखा गया.वहीं कई समाजिक कार्यकर्ताओ ने जिला प्रशासन से अलाव जलाये जाने की मांग की है.
कहा है कि अलाव जलाने से गरीब व मजदूर तबके के लोगो को थोड़ी राहत होगी.मजदूर तबके के लोग काम कर शाम मे लौटते है ऐसे मे अलाव आदि लगने से थोड़ी राहत मिलने उम्मीद है.चपरी पंचायत के मुखिया प्रफुल्ल कुमार महतो ने भी जिला प्रशासन से इस ओर ध्यान दिये जाने की मांग की.कहा कि अचानक हुये ठंड ने लोगो को परेशनी मे डाल दिया है.