डबल सर्किट लाइन के लिए पोल खड़ा करते मजदूर.फोटो। प्रभात खबर
धनकटनी में फंसे मजदूराें की कमी के कारण बंद है काम
विभाग का दावा : दिसंबर बाद तेज हो जायेगा काम
गोड्डा : गोड्डा-महगामा 33 केवी लाइन में हो रहे फॉल्ट के कारण घंटों जिला मुख्यालय में बिजली नदारद रहती है.कभी सुबह तो कभी शाम मे विशेषकर शहरवासियों को लंबे समय तक पावर कट की समस्या से जूझनी पड़ती है. पर यदि समय रहते यदि डबल सर्किट लाइन का काम जिला मुख्यालय में तेजी से शुरू होता है तो आनेवाले कुछ समय में ही इस समस्या से लोगों को निजात मिल जायेगा. फिलहाल यह मामला भगवान भरोसे ही है. मालूम हो कि कि कझिया नदी के समीप से नयी लाइन को खींचने का काम किया गया है. कुछ दिनों ही काम होने के बाद एक माह तक बंद हो गया था.
यदि लगातार काम होता तो आनेवाले कुछ दिनों में डबल सर्किट का काम पूरा हो जाता. परंतु विभागिय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धनकटनी में मजदूरों के फंसने के कारण काम रूक गया था. फिलहाल काम को रोक दिया. दिसंबर माह तक काम के प्रभावित होने की संभावना है.
