18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कद्दू भात संपन्न, आज खरना का प्रसाद

छठ महापर्व. पूजन सामग्रियों की कीमतों में उछाल के बाद भारी पड़ी लोगों की आस्था चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ कद्दू भात के साथ शुरू हो गया है. शनिवार को व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का उपवास रखेगी. शहर समेत गांव में छठी मैया की बज रही लोक गीतों से […]

छठ महापर्व. पूजन सामग्रियों की कीमतों में उछाल के बाद भारी पड़ी लोगों की आस्था

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ कद्दू भात के साथ शुरू हो गया है. शनिवार को व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का उपवास रखेगी. शहर समेत गांव में छठी मैया की बज रही लोक गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है. रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे.
गोड्डा : सूर्योपासना का महापर्व छठ नहाय खाय के साथ शुरू हो गया है. शनिवार को व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे का उपवास रखेगी. शुक्रवार को बाजार में पूजन सामग्री की खरीदारी करने श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही है. पूजन सामग्रियों की कीमतों में उछाल के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था भारी दिखी. शहर समेत गांव की गलियों में बज रहे छठ पर्व के लोक गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया है. कद्दू भात के दिन जिले भर की व्रतियां पवित्र होकर भगवान सूर्य को कद्दू भात का भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया.
इधर, शनिवार को होने वाले दूसरे दिन के अनुष्ठान में शामिल खरना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. खरना के साथ-साथ बाजारों में विभिन्न पूजन सामग्रियों की खरीदारी में लोग जुट गये हैं. पूरे बाजार लोगों ने सामानों की खरीदारी में लगा देखा जा रहा है.
शहर में पांच क्विंटल दूध की मांग बढ़ी : खरना को लेकर बाजार में दूध की मांग बढ़ गयी है. पैकेट बंद दूध के अलावा आस पास से शहर में पांच क्विंटल दूध प्रतिदिन से ज्यादा मंगायी जा रहा है. छठ पूजा को लेकर चाय दुकानों में भी दूध के लाले पड़ गये हैं.
शुरू हुई छठ घाटों की सजावट :
छठ को लेकर कमेटी सदस्यों द्वारा घाटों को सजाने की कवायद शुरू हो गयी है. स्थानीय लोग भी अपने-अपने घाटों पर महिलाओं के कपड़े बदलने आदि की व्यवस्था में जुट गये हैं. छठ घाट की रंगाई-पुताई का काम दिनभर होता रहा है. वहीं नगर निगम कर्मी घाटों के पहुंच पथों की दिनभर साफ-सफाई में जुटे रहे. हर कोई पूजा की तैयारी में लीन दिखा. बाजार में चहल-पहल तेज देखी गयी. जगह-जगह भीड़ के कारण जाम लग गया.
छठ के लिए सज-धज कर तैयार हुआ भतडीहा तालाब.
पंचायत प्रतिनिधियों ने संभाला घाट सफाई का मोरचा
शहर में मगर पंचायत क्षेत्र में पड़नेवाले भतडीहा तालाब छठ घाट की साफ-सफाई का जिम्मा पंचायत प्रतिनिधियों ने संभाला है. मुखिया, जिला परिषद व उप प्रमुख ने साफ सफाई की कमान संभाली है. हर साल सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से इस घाट की सफाई कर छठ पूजा की जाती है. नगर पंचायत हमेशा से ठेंगा दिखाने का काम करते आया है. इस बार भी पंचायत प्रतिनिधियों ने मोरचा संभाला.
क्या हैं नयी दरें
नारियल 60 रुपये जोड़ा, सूप 120 रुपये जोड़ा, डाला प्रति पीस 100 रुपये, छोटा सुपली 50 रुपया जोड़ा, मोनी 25 रुपया जोड़ा, सेब 120 से 140 रुपये प्रति किलो, मौसमी नारंगी 100 रुपया किलो, केला भागलपुरी 25 रुपया दर्जन, केला चीनिया 60 रुपये दर्जन, पानी फल सिंघाड़ा 60 रुपये किलो, सुथनी 60 रुपये किलो, आंवला 80 रुपये किलो, शकरकंद 40 से 60 रुपये किलो, ईख 20 रुपये जोड़ा, अनाज 180 रुपये किलो, मूली 20 से 30 रुपये किलो के भाव से बाजार में बिका.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel