बाबूपाड़ा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कार्यक्रम आयोजित
Advertisement
चित्रांशों ने की भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना
बाबूपाड़ा स्थित चित्रगुप्त मंदिर में कार्यक्रम आयोजित धूमधाम से भैया दूज भी मना गोड्डा : मंगलवार को स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना चित्रांश समाज के लोगों ने की. इस अवसर पर शहर के चित्रांश समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर दवात व कलम की पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद व सोमरस का […]
धूमधाम से भैया दूज भी मना
गोड्डा : मंगलवार को स्थानीय ठाकुरबाड़ी मंदिर स्थित भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना चित्रांश समाज के लोगों ने की. इस अवसर पर शहर के चित्रांश समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर दवात व कलम की पूजा-अर्चना के साथ प्रसाद व सोमरस का ग्रहण किया. इस दौरान पंडित अजय झा ने यजमान राजीव कुमार उर्फ गुड्डू को विधि पूर्वक चित्रगुप्त की पूजा अर्चना करायी. पूजनोत्सव के बाद हवन व आरती की गयी. इस दौरान चित्रांश समुदाय के वरिष्ठ सदस्य केडी सहाय ने सदस्यों को पूजन के साथ-साथ चंदे की राशि से मंदिर के अधूरे कार्य को पूरा करें. इस दौरान युवा सदस्यों ने एक ही सदस्यों की टीम तैयार किया जो हर वर्ष एक निर्धारित राशि अदा कर पूजा को बेहतर व भव्य तरीके से मनायेंगे. इस दौरान मोती सिन्हा,
प्रकाशधर सहाय, अरुण कुमार सहाय, डॉ पीके सिन्हा, डॉ पीके वर्मा, संजय सिन्हा, रतन सिन्हा, नीलू वर्मा, समर श्रीवास्तव, सुनील कुमार बयियार, संदीप सहाय, पवन कुमार सिन्हा, राजेश कुमार अंबष्ट, राजू सहाय, संजीव कुमार सहाय उर्फ कार्डिनल, राजीव सिन्हा, राजेश कुमार उर्फ गुड्डू बहादुर, अनुप बयियार, संजय सहाय, अजीत सहाय, ब्रजभूषण सिन्हा, मयंक श्रीवास्तव, कुणाल, दीपक, उत्सव, सोनू सिन्हा, समरेंद्र, मल्लिक, संतोष कुमार, गुंजन दराधियार, सीटू सागर सहाय, धरनीधर प्रसाद, दिव्य प्रकाश, ऋषु कुमार आदि उपस्थित थे.
मंदिर में चित्रगुप्त भगवान की पूजा करते पुरोहित व पुजा करने जुटे कायस्थ समाज के लोग.फोटो। प्रभात खबर
भैया दूज पर बहनों ने किर्री खिला कर भाई के लंबी उम्र की प्रार्थना की
इधर, चित्रगुप्त पूजा के साथ-साथ भैया दूज व भाइ फोटा जैसे भाइ बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व भी हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. बहनों ने किर्री कूट कर भाई को खिलाया तथा भाई के लंबी उम्र के साथ-साथ उसके उन्नति व भौतिक सुखों की दुआएं मांगी. बंगाली समुदाय में आज इस पर्व को भाई फोटा के रूप में मनाया गया.
लूट व हत्या के कई मामले का उद्भेदन नहीं
गोड्डा में अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement