ePaper

सुंदर नदी पर जल्द होगा पुल निर्माण

5 Oct, 2016 4:41 am
विज्ञापन
सुंदर नदी पर जल्द होगा पुल निर्माण

कार्यक्रम . बसंतराय के महेशपुर में जनता दरबार आयोजित, डीसी ने कहा बसंतराय के महेशपुर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. हालांकि दरबार में कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया. लंबे समय से मोकलचक के पास पुल बनाने मांग पर डीसी ने जल्द पुल […]

विज्ञापन

कार्यक्रम . बसंतराय के महेशपुर में जनता दरबार आयोजित, डीसी ने कहा

बसंतराय के महेशपुर में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर पहुंचे थे. हालांकि दरबार में कोई बड़ा निर्णय नहीं लिया गया. लंबे समय से मोकलचक के पास पुल बनाने मांग पर डीसी ने जल्द पुल निर्माण का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, पेंशन, आवास, सड़क आदि की सस्याएं रखी.
बसंतराय : जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को बसंतराय प्रखंड के महेशपुर स्थित उच्च विद्यालय परिसर में डीसी ने जनता दरबार लगाया. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुये थे. कार्यक्रम मेें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमित मंडल के साथ एसपी संजीव कुमार, सिविल सर्जन डॉ प्रवीण राम, भाजपा नेता राजेश झा मुख्य रूप से उपस्थित थे. दरबार की अध्यक्षता कर रहेे डीसी अरविंद कुमार ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर कहा कि मोकलचक गांव के पास सुंदर नदी में जल्द ही पुल का निर्माण किया जायेगा. सरकार की ओर से इस मामले पर कार्रवाई की जा रही है.
वहीं गोड्डा-बसंतराय मुख्य मार्ग वाया महेशपुर के चौड़ीकरण की भी पहल का आश्वासन दिया. श्री कुमार ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को आवास का लाभ भी मिलेगा. ऐसे लोग आवास के लिए लाभुकों की श्रेणी में हैं जो आर्थिक गणना में बीपीएल श्रेणी में हैं. वृद्धावस्था पेंशन के लिए 60 वर्ष के लोगों को ही शामिल किया जायेगा.
जनता दरबार में मौजूद िवधायक, डीसी व एसपी एवं दूर-दराज से आयी ग्रामीण महिलाएं.
स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को रोगी देखेगें डाॅ दीपक
लंबे अरसे से ग्रामीण बसंतराय स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की पदस्थापन की मांग करते आये हैं. इस पर डीसी ने कहा कि हर माह के पहले तथा तीसरे सोमवार को डाॅ दीपक रोगियों का इलाज करेंगे. डॉ दीपक पदस्थापना बसंतराय किया गया है. पेंशन के मामले में कहा कि सभी आवेदन की जांच छह अक्तूबर को कर लिये जाने के बाद सूची में शामिल किया जायेगा.
जनता दरबार में लगाये गये थे 11 स्टाॅल
दरबार में लोगों की सुविधा व शिकायत के लिए कुल 11 टेबुल लगाये गये थे. जिसमें बाल विकास, मनरेगा, इंदिरा आवास, पेंशन, शिक्षा तथा स्वास्थ्य से जुड़ी थी.
गोड्डा-बसंतराय मुख्य मार्ग वाया महेशपुर के चौड़ीकरण का भी दिया आश्वासन
बड़ी संख्या में पहुंचे क्षेत्र के लोग
बीपीएल को ही मिलेगा आवास का लाभ
60 वर्ष के बुर्जुग को ही पेंशन का लाभ
महेशपुर के उच्च विद्यालय परिसर में जनता दरबार में मौजूद थे विधायक
24 घंटे खुला रहेगा नियंत्रण कक्ष
एसपी संजीव कुमार ने कहा कि दुर्गा पूूजा एवं मुहर्रम को लेकर 24 घंटे जिला नियंत्रण कक्ष खुला रहेगा. लोगों से किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना प्रशासन को देने की अपील की गयी है. भाजपा विधाायक तथा नेता राजेश झा ने भी अपनी बातों को रखा.
पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं दी गयी तरजीह
जनता दरबार को लेकर क्षेत्र के जिला परिषद सदस्य अबदुल बहाव शम्स ने आरोप लगाया कि जनता दरबार का स्वरूप भाजपा दरबार की तरह था. केवल भाजपा के नेताओं को ही तरजीह दी गयी थी. दरबार में कहीं भी पंचायत प्रतिनिधियों को महत्व नहीं दिया गया. दरबार जनता कम भाजपा दरबार की तरह था.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar