30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक को संग्रहनीय व उपयोगी बताया

मैं हूं गोड्डा पुस्तक की लोगों ने की सराहना गोड्डा : प्रभात खबर की मैं हूं गोड्डा पुस्तिका का पंचम प्रकाशन हो चुका है. पुस्तक को जिले के पाठकों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवियों ने काफी सराहना की है. पाठकों ने कहा कि पुस्तक काफी संग्रहनीय व उपयोगी है. इसमें सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध है. […]

मैं हूं गोड्डा पुस्तक की लोगों ने की सराहना

गोड्डा : प्रभात खबर की मैं हूं गोड्डा पुस्तिका का पंचम प्रकाशन हो चुका है. पुस्तक को जिले के पाठकों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों तथा समाजसेवियों ने काफी सराहना की है. पाठकों ने कहा कि पुस्तक काफी संग्रहनीय व उपयोगी है. इसमें सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध है. इस बाबत प्रभात खबर ने लोगों की प्रतिक्रिया ली.
पुस्तक पहले से काफी बेहतर है. पुस्तक में दी गयी जानकारी व सामग्री काफी उपयोगी है.
– धनंजय त्रिवेदी , जिला को-ऑर्डिनेटर यूनीसेफ
पुस्तक को पढ़कर काफी सुखद अहसास हुआ. इसमें गोड्डा के क्रमवार विकास की बात लिखी है. जो काफी रोचक है.
– वंदना दुबे, सचिव, स्वामी विवेकानंद अनाथ आश्रम गोड्डा
मैं हूं गोड्डा में जिस तरह से कझिया को बचाने की मुहिम अखबार में चली थी, पुस्तक में भी कझिया का आ जाना एक तरह से इस बात का द्योतक है कि प्रभात खबर लोगों की संवेदनाओं से जुड़ा है.
– सावन कुमार, प्रभारी प्रधानाध्यापक बुनियादी विद्यालय, सुंदरमोड़
मैं हूं गोड्डा के प्रकाशन ने लोगों को फिर इस बात का अहसास करा दिया है कि प्रभात खबर अखबार नहीं आंदोलन है. अखबार इस पंच लाइन को हमेशा साथ लेकर चलता है .
– शिवकुमार भगत , समाजसेवी सह साहित्यकार
मैं हूं गोड्डा में ‘पावर पर ब्रेक’ को पढ़ा. पूरी किताब को पढ़ने के बाद अपनी ओर से मंथन कर रहा हूं. पुस्तक लगातार अपने आप में परिपक्व होता जा रहा है.
– प्रशांत कुमार, पूर्व विधायक
मारवाड़ी युवा मंच को पुस्तक में स्थान देकर किताब ने इस बात को साबित कर दिया कि प्रभात खबर सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलता है.
– प्रीतम गाड़िया, प्रदेश उपाध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच
प्रभात खबर की ओर से लगातार पांच वर्षों से लोक उपयोगी पुस्तिका का प्रकाशन कर गोड्डा के लोगों को बहुत कुछ सीखाने व समझाने का काम किया है .
– मधुसूदन कुमार, शिक्षक
प्रभात खबर की ओर से प्रकाशित मैं हूं गाेड्डा मंगलवार की सुबह मिली. पढ़कर मन प्रफुल्लित हो उठा. इसमें काफी जरूरी जानकारियांं हैं.
– सुरजीत झा, विभिन्न खेल
संघ सचिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें