झाविछामो की बैठक में मौजूद छात्र.
Advertisement
झाविछामो ने जारी की उम्मीदवारों की सूची
झाविछामो की बैठक में मौजूद छात्र. गोड्डा : छात्र संघ चुनाव को लेकर झारखंड विकास छात्र मोरचा द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. हालांकि झाविछामो ने गोड्डा व महिला कॉलेज की सूची अब तक जारी नहीं की है. मंगलवार को अग्रसेन भवन में छात्रों को बुलाकर संभावित उम्मीदवारों की सूची से अवगत […]
गोड्डा : छात्र संघ चुनाव को लेकर झारखंड विकास छात्र मोरचा द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गयी है. हालांकि झाविछामो ने गोड्डा व महिला कॉलेज की सूची अब तक जारी नहीं की है. मंगलवार को अग्रसेन भवन में छात्रों को बुलाकर संभावित उम्मीदवारों की सूची से अवगत करा दिया गया. जानकारी देते हुये झाविमो के विकास सिंह, जिप सदस्य फुलकुमारी देवी, दिलीप साह, नसीब मुर्मू आदि ने बताया कि छात्र संघ के चुनाव में झाविछामो को अपार जनसमर्थन मिला है. बताया कि छात्र मोरचा द्वारा कॉलेज की समस्याओं को लेकर छात्र हित में कई बार आंदोलन किया गया है. इससे छात्र पूरी तरह अवगत है.
पथरगामा में विवेक चांद अध्यक्ष के होंगे दावेदार :
पथरगामा कॉलेज में विवेक कुमार चांद अध्यक्ष पद के दावेदार होंगे. उपाध्यक्ष के पद पर पिंकी प्रिया, सचिव छोटू यादव, उपसचिव विमल टुडू, संयुक्त सचिव शिवनंदन तुरी, विवि प्रतिनिधि संजीव कुमार होंगे. वहीं परसा कॉलेज के उम्मीदवार मु अफरोज आलम, उपाध्यक्ष पद पर मांगन यादव, की घोषणा कर दी गयी है.
दो वर्ष में बदले गये पांच स्कूल सचिव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement