23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श ग्राम पंचायत बोहा के भलसुधियां के सरोना देवी बनवासी उच्च विद्यालय का है मामला

प्रभारी सचिव एवं शिक्षक की मिलीभगत डकार ली गयी अनुदान की राशि दो वर्ष में बदले गये पांच सचिव, जमीनदाता को नहीं दी सूचना डीइओ ने जैक पार्षद को पत्र को पत्र भेजकर कमेटी गठन की मांग की गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बोहा के भलसुधियां गांव स्थित स्थापना अनुमति प्राप्त […]

प्रभारी सचिव एवं शिक्षक की मिलीभगत डकार ली गयी अनुदान की राशि

दो वर्ष में बदले गये पांच सचिव, जमीनदाता को नहीं दी सूचना
डीइओ ने जैक पार्षद को पत्र को पत्र भेजकर कमेटी गठन की मांग की
गोड्डा : पथरगामा प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम पंचायत बोहा के भलसुधियां गांव स्थित स्थापना अनुमति प्राप्त रसोना देवी बनवासी उच्च विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य की मनमानी को लेकर विद्यालय के अस्तित्व पर प्रभाव पड़ रहा है. सरकारी अनुदान की राशि से संचालित शिक्षक ने विद्यालय में एकाधिकार जमीन दाता से लेकर स्थापना काल सदस्य व सरकारी राशि की बंदरबांट का आरोप लगाया गया है. हालंकि प्रभारी प्राचार्य के संदिग्ध कार्य की वजह से डीइओ ने जैक सचिव को पत्र भेजकर विद्यालय के प्रखंड सचिव पद पर चमन कराने का जिक्र किया है.
क्या है मामला
प्रभारी प्राचार्य नवीन चंद यादव पर मामला उठाते हुए विद्यालय के जमीन दाता सदस्य सह पहला विद्यालय प्रबंधक समिति सचिव शिशिर भूपेेंद्र ठाकुर ने मामला उठाते हुए सरकार तथा जैक को पत्र लिखा. इसमें विद्यालय प्रभारी द्वारा दो वर्ष के दौरान पंचायत सचिव को छल प्रपंच कर बदलने का काम किया. इनमें शिशिर भूपेन्द्र ठाकुर, शिवधर महतो, तीसरा एवं पंचायत श्री यादव जिसे बाद में हटाया धिराज महतो को. डीइओ द्वारा हटाये जाने के बाद पांचवा सचिव विपिन बिहारी पांडेय को बनाया गया है. श्री यादव ने दबंगता दिखाते अपने पुत्र पवन कुमार यादव को शिक्षक के पद पर नियुक्ति कर दी. जबकि जैक के नियम के मुताबिक पद के लिए विज्ञापन निकालना जरूरी होता है.
डीइओ ने की मामले की जांच
डीइओ द्वारा लगातार जांच के बाद दिनांक 31.12.15 पत्रांक 2077 में विद्यालय प्रबंधक कमेटी के पूर्व गठन हेतु जैक सचिव को पत्र लिखा. डीइओ द्वारा आरोप के बाद पाया कि तात्कालीन सचिव धिराज महतो की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण प्रभारी गलत तरीके से सादा कागज में हस्ताक्षर लेते थे. वहीं जैक को दिये पत्र में तत्कालीन सचिव मोहन चंद प्रकिम द्वारा विद्यालय के प्रधानाधपक द्वारा वर्षों से किये जा रहे वित्तीय अनियमितिता को लेकर जांंच रिपोर्ट डीइओ को भेजी थी. उन्होंने अविलंब प्रभारी नवीन चंद यादव पर कार्रवाई के निरर्थक अब तक कार्रवाई नहीं हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें