लकड़ी जब्त करते कर्मी व जानकारी देते रेंजर व एसडीपीओ.
Advertisement
महगामा में चार लाख की लकड़ी जब्त
लकड़ी जब्त करते कर्मी व जानकारी देते रेंजर व एसडीपीओ. एसडीपीओ व रेंजर ने की संयुक्त कार्रवाई आरा मशाी को भी किया बरामद महगामा : महगामा में गुरुवार को पुलिस व वन विभाग के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार लाख मूल्य की लकड़ियां जब्त की है. वहीं आरा मशीन को भी जब्त कर […]
एसडीपीओ व रेंजर ने की संयुक्त कार्रवाई
आरा मशाी को भी किया बरामद
महगामा : महगामा में गुरुवार को पुलिस व वन विभाग के संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चार लाख मूल्य की लकड़ियां जब्त की है. वहीं आरा मशीन को भी जब्त कर लिया है. महगामा गिरजाघर के समक्ष दीपक फर्निचर की दुकान में कार्रवाई की गयी. जब्त लकड़ियों में शीशम, आम, कटहल, महुआ आदि किस्म की है. महगामा एसडीपीओ समीर कुमार सवैया व रेंजर रामचंद पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त दुकान से लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा है
. लगभग दस से पंद्रह पिकअप वैन से लकड़ी ढुलायी दिन भर की जाती है. सूचना पर छापेमारी की गयी. दुकानदार गायब पाया गया. लकड़ी को जब्त कर महगामा के रेंजर आॅफिस परिसर में रख दिया गया है. रेंजर श्री पासवान ने बताया कि लकड़ी की अनुमानित कीमत चार लाख रुपये से अधिक है. साथ में दो पलंग भी बरामद किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement