शिक्षक दिवस. शहर के शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित, सम्मानित हुए शिक्षक, बच्चों ने बांधा समा
Advertisement
याद किये गये डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन
शिक्षक दिवस. शहर के शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित, सम्मानित हुए शिक्षक, बच्चों ने बांधा समा शहर समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. शहर के कई कार्यक्रम में डीसी ने भाग लेकर शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक काम कर समाज को नई दिशा देने का संकल्प दिलाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की […]
शहर समेत ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से शिक्षक दिवस मनाया गया. शहर के कई कार्यक्रम में डीसी ने भाग लेकर शिक्षकों से ईमानदारी पूर्वक काम कर समाज को नई दिशा देने का संकल्प दिलाया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम रही.
गोड्डा : जिले में शिक्षक दिवस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया गया.
वहीं कई जगहों पर केक काट कर पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डाॅ राधाकृष्णन की जयंती मनायी गयी. स्थानीय बेथेल मिशन स्कूल में सोमवार कार्यक्रम का आगाज प्राचार्य अन्ना सोलोमन ने प्रार्थना कर व अभिभावकों द्वारा दीप जलाकर कराया. मुख्य अतिथि डीसी अरविंद कुमार, गोड्डा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो जयकांत ठाकुर,
नगर पंचायत अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह को बुके देकर निदेशक पी सोलोमन तथा अन्ना सोलोमन ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में डीसी ने बच्चों को जीवन के लिये महत्वपूर्ण टिप्स दिये. शिक्षक की तरह स्टेज पर घूम-घूम कर बच्चों के कंफ्यूजन से दूर रहना चाहिए .
वहीं शिक्षकों से भी उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति के आदर्शों को अपनाने पर बल दिया. मौके पर प्रो श्री ठाकुर ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला.नगर अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में संघर्ष व मेहनत करनेवालों की ही जीत होती है. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों की ओर से 95 इवेंट पेश किया गया. धन्यवाद ज्ञापन पी सोलामन ने किया. मौके पर उप प्राचार्य कमल ठाकुर, अरुण कुमार पूर्वे, संजय झा, मोहन सिंह, सुमन चौरसिया,
राजकिशोर, जीपी तिवारी, राज फ्रांसिस, अतुल , जेम्स , विजय रिसव, सुनिता , अर्पणा, सुंदर कुमार, शवाना, पुष्पा, ब्यूटी कुमारी आदि को सम्मानित किया गया. इधर जेपीएससी काेचिंग संस्थान में शिक्षक दिवस पर निदेशक के कोशलेंद्र ने अपने गुरु जगदेव प्रसाद उर्फ छोटे बाबू को वस्त्र आदि देकर सम्मानित किया. सम्मान पाकर बाल विकास विद्यालय से सेवानिवृत शिक्षक श्री प्रसाद भावुक हो गये. उन्होंने कहा कि पहली बार उतना सम्मान पाकर दिल से गदगद है.
इधर ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल के बच्चों की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम पूर्व राष्ट्रपति डाॅ राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया गया. उदघाटन निदेशक समीर दुबे , गोपाल कृष्ण मिश्रा, राम वरण चौधरी, रवि दुबे व सचिव सुरजीत झा ने केक काट कर किया. निदेशक ने कहा कि शिक्षक समाज को दिया देने का काम करते हैं. कार्यक्रम के दौरान स्कूल के बच्चों ने बंदना तथा स्वागत गीत के साथ कार्यक्रम शुरू किया.
बच्चों में प्रियंका, स्नेहा, दिनेश, आर्यन, सादाव, ज्ञानदेव, निधि, अंजली, रिजवान, खुशी, इशिका , लक्ष्मी , रूबी , खुशबू आदि ने अतिथियों का मन मोह लिया. निदेशक ने विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसमें पीके श्रीवास्तव, शोभा वर्मा, सुप्रिया दुबे, पल्लवी कुमारी, अंकिता गोस्वामी, मनीष कुमार सिंह, रतन कुमार, आनंद कुमार, सुरेंद्र मोहन मिश्रा, राजीव कुमार, निखिल कुमार कश्यप,
रफसनजानी को वस्त्र देकर सम्मानित किया. इधर सुंदरमोर में पहली बार ग्रामीणों ने शिक्षक दिवस के कार्यक्रम को जाना. स्कूल में 10 किलो केक काटा गया. सदर प्रखंड के उ बुनियादी उच्च विद्यालय सुंदरमोर स्कूल में पहली बार शिक्षक दिवस पर भव्य कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सावन कुमार एवं शिक्षकों में शामिल राजेश कुमार चंद, मिथलेश कुमार, श्रवण कुमार, पंकज कुमार मंडल केक काट की
मौके पर छात्रा प्रेमशिला किस्कू, ललीता किस्कू, विकास सोरेन, लक्ष्मी कुमारी, हिरामुनी कुमारी, फूल कुमारी, वीणा कुमारी, खुशबू कुमारी, सब्बू खातून ने संताली नृत्य पेश की. मौके पर ग्रामीण हरि प्रसाद साह, विनोद कुमार, ग्राशिस अध्यक्ष मनी देवी आदि थे. इधर नहर चौक स्थित ब्रिलिएंट क्लासेस में शिक्षक दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि समीर दुबे , गोड्डा काॅलेज के प्राध्यापक डाॅ पीके वर्मा, अधिवक्ता दिलीप मंडल, सेवानिवृत कर्मी जीएस मोदी, खेल संघ सचिव सुरजीत झा मनीष कुमार सिंह व विद्यालय के शिक्षक राम वरण चौधरी, यमुना प्रसाद साह ने कार्यक्रम की शुरुआत की
.
मंच संचालन विद्यालय प्रबंधक राजीव प्रसाद ने किया. बच्चों में गुड़िया व आरती द्वारा स्वागत गान छात्रा सोनी हांसदा, प्रेमशिला हेंब्रम ने संयुक्त रूप से गाया. चांदनी कुमारी ने भी नृत्य कर अपनी ओर से अतिथियों का मन मोह लिया.
बेथेल मिशन स्कूल में डीसी को सम्मानित करते स्कूल प्रबंधन व कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करते छात्र-छात्राएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement