योजना कार्य में फर्जीवाड़ा करने व गबन का आरोप
Advertisement
फर्जीवाड़ा का आरोपित पंचायत सेवक गिरफ्तार
योजना कार्य में फर्जीवाड़ा करने व गबन का आरोप चार माह से था फरार तीन अभी भी पकड़ से बाहर, जिसमें जेई व मुखिया भी शामिल थाना कांड संख्या 39/16 के तहत मामला दर्ज मेहरमा में चक्कर काट रहे आरोपित पंचायत सेवक के बारे में गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार गोड्डा/मेहरमा : […]
चार माह से था फरार
तीन अभी भी पकड़ से बाहर, जिसमें जेई व मुखिया भी शामिल
थाना कांड संख्या 39/16 के तहत मामला दर्ज
मेहरमा में चक्कर काट रहे आरोपित पंचायत सेवक के बारे में गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोड्डा/मेहरमा : मेहरमा थाना कांड संख्या 38/16 के तहत फर्जीवाड़ा व गबन मामले के आरोपित पंचायत सेवक हीरालाल साह को मेहरमा प्रखंड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया. गुप्त सूचना के आधार पर मेहरमा पुलिस ने यह कार्रवाई की. आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कांड में चार के खिलाफ मामला दर्ज है. फारार चले रहे आरोपितों में जेई मनोज कुमार मुन्ना, पूर्व मुखिया सुखाड़ी पंचायत बीबी गुलनारा, जन सेवक वीरेंद्र कुमार के नाम शामिल हैं. इन सभी पर दो अलग-अलग वित्तीय वर्ष के दौरान मनरेगा से सड़क निर्माण कर फर्जी तरीके से राशि की बंदरबांट की गयी थी.
क्या है मामला : मेहराम प्रखंड के सुखाड़ी पंचायत में वर्ष 2008 में सुखाड़ी गांव से मेघचातर गांव तक मिट्टी-मोरम के कार्य को चार लाख 58 हजार की राशि से करायी गयी थी. इसी सड़क पर पुन: 2010 -11 में 16 लाख रुपये की लागत से मिट्टी मोरम का काम कागजी तौर पर करा कर राशि की बंदरबांट की गयी. मामले की जानकारी के बाद ग्रामीणों ने लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद 2015 में तात्कालिन एसडीओ गाेरांग महतो तथा डीटीओ जे तिग्गा द्वारा लगातार मामले की जांच कर वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट करने के बाद वरीय पदाधिकारी द्वारा मामले में संलिप्त चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया था. गत छह माह पूर्व वरीय अधिकारी के निर्देश पर मेहरमा थाना कांड संख्या 38/16 के तहत जेई, मुखिया, पंचायत सेवक व जनसेवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. मंगलवार को मामले के आरोपित पंचायत सेवक को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी ने बताया उपेंद्र रजक ने बताया कि जल्द ही अन्य की गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement