गोड्डा : रविवार को सुंदरपहाड़ी प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों में झारखंड राज्य सरकारी विद्यालय रसोइया संयोजिका संघ के नेताओं ने दौरा किया. इस दौरान स्कूलों में बैठक कर दो सितंबर को होने वाले आम हड़ताल को लेकर रसोइया-संयोजिकाओं को जानकारी दी गयी. एक्टू नेता मनोज कुमार कुशवाहा ने बताया कि दो सितंबर की हड़ताल को सफल बनाने को लेकर सभी रसोइया-संयोजिका को लामबंद किया जा रहा है.
आम हड़ताल के दौरान सुंदरपहाड़ी में सभी स्कूलों में एमडीएम बंद कर दो सितंबर को रसोइया-संयोजिक सड़क पर उतर कर अपनी सात सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदर्शन करेंगी. प्रदेश प्रवक्ता गीता मंडल ने रसोइया संयोजिका को बताया कि केंद्र व राज्य की सरकार महिला कर्मियों का शोषण के साथ श्रम का भी शोषण कर रही है. सरकार मांगों पर गौर करने के बजाय चुप्पी साधे है. सरकार शिक्षक व रसोइया के लिए दोहरा मापदंड अपना रही है. स्कूलों में जी तोड़ मेहनत कर खाना बनाने वाली रसोइया को 10 माह का मानदेय दिया जाता है. जबकि शिक्षकों को 12 माह का वेतन दिया जा रहा है. रसोइया काे श्रम के हिसाब से मानदेय नहीं दिया जा रहा है. कहा कि दो सितंबर को हड़ताल जोरदार होगा. इस दौरान जिलाध्यक्ष सुधा जायसवाल, उपाध्यक्ष सलोमी सोरेन, सचिव रोमा चटर्जी, संगठन सचिव तालामय हांसदा आदि थे.