एक साल से बनी है परेशानी, विभाग बना है उदासीन
Advertisement
सदर प्रखंड के संुदरमोर उत्क्रमित बुनियादी उच्च विद्यालय का हाल
एक साल से बनी है परेशानी, विभाग बना है उदासीन गोड्डा : गोड्डा प्रखंड का निपनियां पंचायत के अंतर्गत एक मात्र उच्च विद्यालय उत्क्रमित उच्च बुनियादी विद्यालय संुदरमोर के बच्चे कीचड़मय रास्ते से होकर स्कूल जाते है. विद्यालय में करीब चार से पांच किमी दूर से चलकर नौबीं एवं दसमी कक्षा की छात्र-छात्राएं पढ़ने आते […]
गोड्डा : गोड्डा प्रखंड का निपनियां पंचायत के अंतर्गत एक मात्र उच्च विद्यालय उत्क्रमित उच्च बुनियादी विद्यालय संुदरमोर के बच्चे कीचड़मय रास्ते से होकर स्कूल जाते है. विद्यालय में करीब चार से पांच किमी दूर से चलकर नौबीं एवं दसमी कक्षा की छात्र-छात्राएं पढ़ने आते हैं. विद्यालय में करीब डेढ़ सौ बच्चे नामांकित है. गरीब व किसान परिवार से जुड़े बच्चों को प्रतिदिन स्कूल के पांच शिक्षकों द्वारा विषयवार पढ़ाया जाता है. मगर क्लास रूम के अभाव में बच्चे बरामदे पढ़ाई करते हैं. छात्रा लक्ष्मी कुमारी, फुलकुमारी, हीरामनी कुमारी, धनावती कुमारी ,रंजना कुमारी , कंचन कुमारी ने बताया कि काफी मशक्कत कर स्कूल पहुंच जाती हूं. बावजूद भवन के अभाव में वारिस में भी बरामदे में ही पढ़ने को विवश है.
सड़क के कारण बच्चों को आने जाने में परेशानी होती है. इस बाबत प्रधानाध्यापक सावन कुमार ने बताया कि भवन बनवाने के लिए विभाग से पत्राचार किया गया है. पर कोई पहल नहीं हो पा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement