हिलावै के लाभुकों ने एसडीओ को दिया आवेदन, कहा
Advertisement
डीलर बदलने से लाभुक परेशान
हिलावै के लाभुकों ने एसडीओ को दिया आवेदन, कहा एसडीओ कार्यालय पहुंच लाभुकों ने सुनायी परेशानी पुराने डीलर से अनाज दिलवाने की उठायी मांग गोड्डा : बसंतराय प्रखंड के हिलावै गांव के दर्जनों लाभुकों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर पुराने डीलर से अनाज वितरण करवाने की मांग की है. लाभुकों ने बताया कि ग्रामीणों के […]
एसडीओ कार्यालय पहुंच लाभुकों ने सुनायी परेशानी
पुराने डीलर से अनाज दिलवाने की उठायी मांग
गोड्डा : बसंतराय प्रखंड के हिलावै गांव के दर्जनों लाभुकों ने एसडीओ को ज्ञापन देकर पुराने डीलर से अनाज वितरण करवाने की मांग की है. लाभुकों ने बताया कि ग्रामीणों के बिना सूचना दिये राशन का आवंटन वरण डीलर को दे दिया गया है. जुलाई का राशन नहीं मिल पाया है. कहा कि हिलावै व वरण के बीच एक नदी है. बरसात में नदी पार कर अनाज लाना किसी सजा से कम नहीं है. वरन गांव जानेवाली सड़क भी खराब है. लाभुकों द्वारा एसडीओ से राशन दुकान को स्थानांतरण करने की गुहार लगायी गयी है. मौके पर रामकुन मंडल, बलराम मांझी, नारायण दास, पंकज दास, प्रकाश दास, फूलन देवी, शंकर मंडल सहित दर्जनों लाभुकों ने एसडीओ को आवेदन सौंपा.
पुराने डीलर से राशि दिलाने की मांग : लाभुकों ने दिये आवेदन में बताया है कि चार वर्षों से घाट अमरपुर के डीलर के यहां से अनाज लेते रहे हैं. उस डीलर के यहां आने-जाने में किसी भी प्रकार परेशानी नहीं हो रही थी. कभी लाभुकों को शिकायत का मौका नहीं दिया है. पहले वाले डीलर से ही अनाज लाभुकों को दिलाने की मांग की है.
नदी पार कर लाते अनाज
एसडीओ कार्यालय पहुंचे हिलावै के लाभुक.
महिला काॅलेज में नये छात्राओं का हुआ स्वागत
आज से इंटरमिडिएट तथा डिग्री की कक्षा प्रारंभ
छात्राओं में कम दिख रही है उर्जा, नियमित कक्षा वर्ना समझौता नहीं :प्राचार्य
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement