गोड्डा : दुमका से आयी एंटी पावर थेफ्ट की टीम ने बिजली चोरी मामले में मो अब्दुल कासिम पर कार्रवाई करते हुए एक लाख 15 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है. साथ ही एसडीओ साधन कुमार लाहा ने नगर थाना में बिजली चोरी मामले में प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में एसडीओ ने उल्लेख किया गया है कि गलत तरीके से बिजली चोरी करते अब्दुल कासिम को पकड़ा गया है. कासिम ने तीन फेज का कनेक्शन लिया है.
इसके बाद भी वह गलत ढंग से बिजली चोरी कर रहे थे. कासिम ग्रिल आदि का दुकान चलाने का काम करता है. दुमका से आयी टीम में कार्यपालक अभियंता सच्चिदानंद सिन्हा, भीष्म कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद वर्णवाल, जितेंद्र सिंह, सुजीत कुमार भगत आदि थे. बता दें मो कासिम द्वारा बिजली चोरी करने की सूचना विभाग को मिली थी. इसके बाद कार्रवाई की गयी.